बैकफुट पर योगेश्वरः कहा कुश्ती की बदनामी से दुखी हूं, नहीं करुंगा व्यक्तिगत टिपण्णी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Jun, 2023 02:27 PM

come live and say yogeshwar will not make personal comment

बीते दिनों सोशल मीडिया पहलावनों के वार पलटवार के बाद दो दिन पहले ही साक्षी मलिक व विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। वहीं मंगलवार को पहलवान योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान वह बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने लाइव में अपने...

सोनीपतः बीते दिनों सोशल मीडिया पहलावनों के वार पलटवार के बाद दो दिन पहले ही साक्षी मलिक व विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। वहीं मंगलवार को पहलवान योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान वह बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने लाइव में अपने सीनियर और कोचों से कहा कि उनका मकसद कुश्ती की बदनामी या किसी का मजाक बनाना नहीं था। 

योगेश्वर ने कहा कि मेरा ऐसा मकसद नहीं था कि मैं कुश्ती की बदनामी करूं। मैंने सोशल मीडिया पर जो कहा, वह सिर्फ मेरा भाव था। इसके साथ उन्होंने कहा हर खेल में एक अवार्ड होता है। उसी तरीके से कुश्ती में भी एक अवार्ड होना चहिए। यही मेरी मांग है। इस दौरान मेडल वापसी को लेकर योगेश्वर ने कहा कि जब 2020 में कुश्ती बंद होने की बात हुई थी तो उन्होंने तय किया था कि वह कुश्ती को बचाएंगे, ना कि मेडल। कुश्ती ने उनको बहुत कुछ दिया है, आज वह जो कुछ भी हैं कुश्ती की वजह से हैं।

इस दौरान पहलवान दत्त अपने कोच रामफल, रणबीर ढ़ाका और अनूप को सोशल मीडिया माध्यम से कहा कि वह उनसे आग्रह नहीं बल्कि आदेश दें। साथ ही योगेश्वर ने अपनी बयानबाजी को लेकर कहा कि भविष्य में कुश्ती को लेकर किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। यदि उनके कारण कुश्ती की बदनामी होती है तो वह भविष्य में अपने कोच व सीनियर खिलाड़ियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर ही बोलेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि दुख है कि उनकी वजह से कुश्ती की बदनामी हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!