कैथल डीसी को सीएम ने लगाई फटकार, मंच की व्यवस्थाओं से दिखे नाराज

Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Oct, 2023 10:29 AM

cm reprimanded kaithal dc

जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में मंच की अवस्थाओं को लेकर डीसी प्रशांत पंवार को सीएम ने फटकार लगा दी। दरअसल जनसंवाद के मंच पर व्यवस्थाएं सीएम के मन मुताबिक नहीं थीं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते डीसी डांटते दिखे।

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में मंच की अवस्थाओं को लेकर डीसी प्रशांत पंवार को सीएम ने फटकार लगा दी। दरअसल जनसंवाद के मंच पर व्यवस्थाएं सीएम के मन मुताबिक नहीं थीं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते डीसी डांटते दिखे।

बता दें कि सांपन खेड़ी गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेन स्टेज से नीचे आकर करीब एक घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं। जब उन्होंने अपना जन संवाद कार्यक्रम खत्म किया तो उसी समय वहां पर खड़े कैथल के डीसी प्रशांत पंवार को मंच की अवस्थाओं को लेकर जमकर फटकर लगाई। जिसमें मुख्यमंत्री का कहना था कि उनका जनसंवाद का कार्यक्रम कम समय में निपट सकता था, परंतु मंच की सही व्यवस्था ना होने के कारण उनको अधिक समय लगाना पड़ा। जिस बीच लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

गौरतलब है कि सांपन खेड़ी गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री कैथल के आईजी कॉलेज में भी करीब पोने घंटे खड़े होकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे। जिसके लिए मुख्यमंत्री स्टेज से नीचे उतरकर हॉल के गेट पर आ गए, जहां पर उन्होंने एक एक कर लोगों की शिकायतें सुनी। उसके तुरंत बाद वो सांपनखेड़ी गांव में बन रहे भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज में भूमि पूजन और जन संवाद कार्यक्रम के लिए निकल पड़े। वहां पर भी मुख्यमंत्री को अव्यवस्थाएं देखने को मिली।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!