गुरु रविदास जयंती समारोह से सीधे सीताराम बागड़ी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, मुलाकात कर जाना हालचाल
Edited By Gourav Chouhan, Updated: 03 Feb, 2023 05:06 PM

साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना था। दोनों के बीच करीब 5 मिनट बात हुई थी।
नरवाना(गुलशन चावला) : गुरु रविदास जयंती के मौके पर जींद जिले के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीताराम बागड़ी को मिलने पहुंचे। बागड़ी के आवास पर पहुंचकर सीएम मनोहर लाल ने उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे।
बता दें कि बागड़ी सन 1956 में भारतीय जनसंघ के साथ जुड़े थे और 1992 में उन्हें जींद भाजपा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भारतीय जनता पार्टी में बागड़ी के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना था। तब दोनों के बीच करीब 5 मिनट बात हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)