Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2023 03:56 PM

अंबाला में लगातार स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर अंबाला पुलिस सख्त नजर आ रही है। सीआईए 1 ने कार्रवाई करते हुए तीन स्नैचरों को गिरफ्तार...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में लगातार स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर अंबाला पुलिस सख्त नजर आ रही है। सीआईए 1 ने कार्रवाई करते हुए तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने हाल ही में चोड़तमस्तपुर और वाटिका में स्नैचिंग की थी। जिन्हें सीआईए ने नकदी और सोने की बालियों सहित गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जिस व्हीकल पर इन वारदातों को अंजाम देते थे वो भी बरामद कर लिया गया है।
एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि सीआईए-1 ने गौरव, विशाल और देवेंद्र कुमार को स्नैचिंग की वारदातों में गिरफ्तार किया है। यह तीनों ही स्नैचर पिछले एक साल से इस काम को कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इनसे और भी रिकवरी करने की कोशिश करेगी। पुलिस की मानें तो इस मामले में और भी लोग संलिप्त है, उनको भी पकड़ा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)