Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Apr, 2025 05:45 PM

यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया। विरोध करते हुए उन्होनें कहा कि टैरिफ विधि कम करने से भारत के किसानों को इससे नुकसान होगा।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया। विरोध करते हुए उन्होनें कहा कि टैरिफ विधि कम करने से भारत के किसानों को इससे नुकसान होगा।
चढूनी ने मोदी सरकार पर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के लिए काम कर रहे हैं। क्योंकि अमेरिका की आबादी कम है और क्षेत्रफल ज्यादा है। अगर वहां से सामान भारत आएगा तो वह कम दामों में मिलेगा, जिससे भारत का किसान तबाह होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली और टोल टैक्स के दरों में की गई बढ़ोतरी गलत है।
सिर्फ अमीरों का पैसा माफ कर रही सरकार- चढ़ूनी
चढ़ूनी ने सरकार को घेरते हुए कहाकि बीजेपी की सरकार में अमीर और अमीर होता जा रहा वहीं गरीब तो पहले से भी गरीब होता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी बड़े घरानों के कर्ज माफ कर देते हैं और छोटे किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं करते, ये बिल्कुल नाजायज है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)