विधायक को व्हाट्सएप कॉल कर जान को खतरा बताने वाले के खिलाफ 12 दिन बाद मामला दर्ज

Edited By Isha, Updated: 10 Jul, 2022 09:56 AM

case was registered 12 days later against the person who threatened the mla

कांग्रेस से साढौरा विधायक रेनू बाला को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें जान का खतरा बताने वाले अज्ञात के खिलाफ शहर जगाधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विधायक के पी.ए. रवि रंजन की शिकायत पर की है। शिकायत में उन्होंने...

यमुनानगर : कांग्रेस से साढौरा विधायक रेनू बाला को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें जान का खतरा बताने वाले अज्ञात के खिलाफ शहर जगाधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विधायक के पी.ए. रवि रंजन की शिकायत पर की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी कॉलर ने विधायक की हत्या की साजिश रचने की सूचना देने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए की मांग भी की थी। कॉल के बाद से विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस जांच में कॉल करने वाले का नंबर संदिग्ध मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि अज्ञात ने विधायक की हत्या की साजिश की संवेदनशील झूठी सूचना देने का झांसा देकर रुपयों की ठगी करने की कोशिश की।

25 लाख की सुपारी दी गई

विधायक के पी.ए. रवि रंजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जून को लगभग 1 बजे विदेशी नंबर से विधायक रेनू बाला के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने विधायक को कहा कि कोई आपकी हत्या की साजिश रच रहा है। उन्हें मारने के लिए 25 लाख की सुपारी दी गई है। आरोपी ने कहा कि वह उनके अकाऊंट में एक लाख रुपए जमा करवा दे, वह उन्हें आगे की सूचना दे देगा। कॉल करने वाले ने कहा था कि वह बाहर के देश में है। उसके पास खाने के भी पैसे नहीं हैं। पैसे आने पर ही वह उनका काम करेगा। आरोपी ने बाद में भी कई संदेश भेजे।


ठगी करने की कोशिश


आरोप है कि उक्त व्यक्ति झूठी सूचना के माध्यम से विधायक  रेनू बाला से रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत 26 जून को विधायक रेनू बाला ने एस.पी. मोहित हांडा को दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई। पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने के बाद साइबर सैल से मामले की जांच करवाई गई। जांच में आरोपी ने जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल की, वह नंबर संदिग्ध पाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या की साजिश की संवेदनशील झूठी सूचना देने का झांसा देकर रुपयों की ठगी करने की कोशिश का पाया गया है।


शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की गई। साइबर सैल की मदद से मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि किसी अज्ञात ने उन्हें झूठी सूचना देकर रुपए ठगने का प्रयास किया। आरोपी की तलाश की जा रही है व जल्द ही मामला सुलझाएंगे।
-एस.आई. मेम सिंह, जांच अधिकारी।   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!