Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Feb, 2023 06:29 PM

घायल को ऐलनाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा के लिए रेफर कर दिया है।
ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना) : ऐलनाबाद के गांव ढाणी लखजी के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गई। इस हादसे में गाड़ी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। घायल को ऐलनाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा के लिए रेफर कर दिया है।
महेंद्रगढ़ से रिश्तेदार के घर आया था अमित
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव खाटौटी सुल्तानपुर का रहने वाला 30 वर्षीय अमित कुमार कुमार अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। ऐलनाबाद से सिरसा की तरफ जाते समय शहर के बाहर ढाणी लखजी के पास उसकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गाड़ी पलटने से अमित गंभीर रूप से घायल हो गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)