Edited By Manisha rana, Updated: 02 Mar, 2023 12:17 PM

अंबाला जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी स्नैचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बना ...
अंबाला : अंबाला जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी स्नैचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे है। बुधवार को भी बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल में ट्यूशन पढ़ाने जा रही टीचर के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। टीचर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
पीड़िता महिला अनिता ने बताया कि वह हिम शिखा हाई स्कूल में नौकरी करती है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने पर रोज की तरह अपने घर आ गई। वह दोबारा हिम शिखा स्कूल में ही ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकली तो सामने से बाइक पर दो व्यक्ति आए और इनमें से बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने नीचे उतर उसके गले में पहनी सोने की चैन पर झपटा मारा और बाइक पर बैठ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)