Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2023 01:01 PM

रोहतक से कुरियर के माध्यम से अवैध रूप से गुजरात में शराब भेजने के गोरखधंधे का पटाक्षेप हुआ है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर कोरियर कंपनी पर छापा मारकर केमिकल के चार ड्रम में महंगी शराब की लगभग 80 बोतलें बरामद की है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से कुरियर के माध्यम से अवैध रूप से गुजरात में शराब भेजने के गोरखधंधे का पटाक्षेप हुआ है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर कोरियर कंपनी पर छापा मारकर केमिकल के चार ड्रम में महंगी शराब की लगभग 80 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसमें कहा गया था कि रोहतक स्थित कोरियर कंपनी के द्वारा केमिकल के चार ड्रम में गुजरात के लिए अवैध शराब भेजी जा रही है। जब टीम ने कोरियर कंपनी पर छापा मारा तो पाया कि शराब के अवैध कारोबारी ने गुजरात में केमिकल भेजने के लिए चार ड्रम रजिस्टर्ड कराएं हैं, जो रोहतक आईएमटी क्षेत्र की एक केमिकल कंपनी के बिल के आधार पर रजिस्टर्ड किए गए हैं लेकिन सूचना देने वाले व्यक्ति ने शक के आधार पर उन्हें सूचित किया था। टीम द्वारा छापा मारने पर चार ड्रम जब्त किए गए हैं जिनमें मंहगी अंग्रेजी शराब की 80 बोतलें बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों ने गुजरात में एक स्थान की आईडी भी दी हुई है, जहां अवैध शराब को पहुंचना था। गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है उसी के चलते यह अवैध व्यापार पनप रहा है, अब यह जांच का विषय है कि इस धंधे में कितने लोग शामिल हैं और वह कब से यह धंधा कर रहे हैं और अब तक कितनी मात्रा में उन्होंने शराब भेजी है इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)