गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच बंधवाड़ी टोल प्लाजा होगा फास्टैग से लैस, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Edited By Isha, Updated: 24 Nov, 2023 03:13 PM

bandhwadi toll plaza between gurugram faridabad will be equipped with fastag

गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा जल्द फास्टैग से लैस होगा।  इस एक्सप्रेसवे पर सुबह और शाम के समय रोजाना करीब 80 हजार वाहन निकलते हैं। बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर मैन्युअल और टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है।

गुरुग्राम:   गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा जल्द फास्टैग से लैस होगा।  इस एक्सप्रेसवे पर सुबह और शाम के समय रोजाना करीब 80 हजार वाहन निकलते हैं। बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर मैन्युअल और टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है।

8 करोड़ रुपए आएगा खर्चा 
एनएचएआई के फास्ट टैग से यह टैग नहीं जुड़ा हुआ है। ऐसे में अधिकांश लोग इस टोल प्लाजा पर मैन्युअल टोल देते हैं। इससे व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है। इस टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सिस्टम लगाने के लिए करीब 8 करोड़ रुपये काआएगा। 

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के ईएक्सईएन चरणदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के पास प्रशासनिक मंजूरी के लिए फाइल भेज दी गई है। मंजूरी मिलने के तुरंत बाद टोल संचालक एजेंसी को फास्ट टैग के लिए जरूरी उपकरण लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!