हरियाणा के 12 वर्षीय छोरे ने ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग में जमाई धाक, गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता, एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jul, 2025 01:32 PM

ballabhgarh rishabh won gold and bronze medal in all india powerlifting

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी ऋषभ ने मात्र 12 साल की उम्र में पावरलिफ्टिंग में कदम रखते हुए आज राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न सिर्फ फरीदाबाद, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम देशभर में रोशन किया है।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी ऋषभ ने मात्र 12 साल की उम्र में पावरलिफ्टिंग में कदम रखते हुए आज राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न सिर्फ फरीदाबाद, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम देशभर में रोशन किया है। अब ऋषभ का चयन एशियन गेम्स के लिए हो गया है, जो इस साल अक्टूबर में हांगकांग में आयोजित होंगे। इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी की लहर है।

पिता से मिली प्रेरणा, 12 साल की उम्र में रखा था पहला कदम

मीडिया से बातचीत में ऋषभ ने बताया कि उन्हें पावरलिफ्टिंग की प्रेरणा अपने पिता प्रभु दयाल से मिली, जो खुद भी पावरलिफ्टिंग के अनुभवी खिलाड़ी हैं। प्रभु दयाल हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम में सेवा दे रहे हैं। व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वे अपने बेटे को पावरलिफ्टिंग की नियमित ट्रेनिंग देते हैं। ऋषभ ने बताया कि जब वे 12 साल के थे, तब एक बार अपने पिता के साथ एक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गए थे। वहां उन्होंने देखा कि उनकी ही उम्र के बच्चे इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं। तभी उन्होंने ठान लिया कि वे भी इस खेल में उतरेंगे। पहली ही प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया।

कर्नाटक में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज

हाल ही में 25 जून को कर्नाटक में आयोजित ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह जीत उनके निरंतर मेहनत, पिता की मार्गदर्शना और परिवार के समर्थन का नतीजा है।

पिता प्रभु दयाल ने जताई खुशी

पिता प्रभु दयाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने अपने प्रदर्शन से फरीदाबाद और हरियाणा का नाम ऊंचा किया है। मैंने भी पावरलिफ्टिंग में कई गोल्ड मेडल जीते हैं, लेकिन बेटे की उपलब्धि ने आज जो खुशी दी है, वह सबसे बड़ी है।” उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं ऋषभ आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करे। ऋषभ की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में गर्व का माहौल बना दिया है। अब सभी की निगाहें अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स पर टिकी हैं, जहां ऋषभ से एक और चमकदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!