बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने उसका बदला ले लिया: विज

Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2024 03:41 PM

babar had insulted us by demolishing ram janmabhoomi

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने उसका बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश के लोगों में पूरा जोश था और विजय दिवस था। श्री विज ने कहा कि जैसा कि उन्होंने देखा...

 चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने उसका बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश के लोगों में पूरा जोश था और विजय दिवस था। श्री विज ने कहा कि जैसा कि उन्होंने देखा कि जैसे दिवाली मनाते है लोगों ने उससे भी ज्यादा जोश से प्राण-प्रतिष्ठा दिवस को मनाया क्योंकि हर भारतीय के मन में इसे लेकर उत्साह था और अब हमने बदला ले लिया है। 

श्री विज आज अंबाला के सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि कल अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल था। लोग राम के रंग में रंगे नजर आए चारो तरफ श्री राम जी के झंडे लगे नजर आए। देश में ये दिन दिवाली के रूप में मनाया गया। हर जगह भंडारे ही भंडारे चलाए गए। हालात ये थे कि भंडारे ज्यादा थे और खाने वाले कम के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

अब तो वो (विपक्ष) सिर्फ डेमेज कंट्रोल कर रहे है - विज

कल पूरा विपक्ष भी राम रंग में रंगा नजर आया और विपक्ष द्वारा कहा गया की राम सबके है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अब चाहे वो (विपक्ष) सुबह-शाम राम जी की पूजा करे लेकिन स्वागत समारोह को ठुकराकर उन्होंने अपनी औकात दिखा दी और हिंदुस्तान की जनता ने उनको देख लिया"।  उन्होंने कहा कि "अब तो वो (विपक्ष) सिर्फ डेमेज कंट्रोल कर रहे है, 'कर वो ही बैठे जो उनकी भावना थी और अगर उनकी भावना ठीक होती तो ये जो कल हुआ है ये आजादी प्राप्त होने के तुरंत बाद हो जाना चाहिए था"। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'कौन रोक रहा था अब लंबी लड़ाई के बाद आजाद हुए है और हर चेहरा कमल के फूल की तरह खिला हुआ है'।

हम हर साल यहां इकट्ठे होकर सुभाष चंद्र बोस जी जन्मदिन मनाते हैं - विज

आज पूरे देश में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में हर साल की तरह अंबाला कैंट में नेता जी सुभाष पार्क में गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। गृह मंत्री अनिल विज ने नेता जी को पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज कहा कि हमने यहां अंबाला का सबसे खूबसूरत पार्क बनाया था और इसका नामकरण करने में बहुत चर्चा हुई थी। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आम तौर पर नाम तो गांधी नेहरू परिवार पर ही रखे गए लेकिन हमने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर इस पार्क का नाम रखा और नेता जी का यहां स्टैचू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हम हर साल यहां इकट्ठे होकर उनका जन्मदिन मनाते हैं।

आजाद कराने में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए योगदान का मुकाबला नहीं है - विज

उन्होंने कहा कि भारत  को आजाद कराने में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए योगदान का मुकाबला नहीं है क्योंकि भारत को आजाद कराने में उन्होंने एक सशस्त्र युद्ध अग्रेंज हकुमत के खिलाफ सेना बनाकर किया, इसलिए इतिहास में उसका कोई मुकाबला नहीं है। हिंदुस्तान की धरती अंडमान निकोबार में सबसे पहले झंडा उन्होंने लहराया था। उन्होंने कहा कि आज हम सब उनको याद करते है। उन्होंने कहा कि वो (सुभाष चंद्र बोस) चले गए, कहां चले गए, कैसे चले गए, इसका सरकारें पता नही लगा पाई परंतु अगर आजादी के बाद वो होते तो देश का रंग रूप ही कुछ और होता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!