Ram Mandir Ayodhya: हरियाणा में राम मय हुआ वातावरण, करनाल में CM मनोहर लाल ने की पूजा-अर्चना

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2024 01:23 PM

atmosphere filled with ram in haryana cm manohar lal offered prayers in karnal

अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य हरियाणा के शहरों को दीपावली की तरह सजाया गया है। सीएम मनोहर लाल करनाल के कर्णेश्वरम मंदिर पहुंचे और मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना से पहले कलश रखा।

करनाल : अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य हरियाणा के शहरों को दीपावली की तरह सजाया गया है। बाजारों को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 15 हजार स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। बता दें कि सीएम मनोहर लाल करनाल के कर्णेश्वरम मंदिर पहुंचे और मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना से पहले कलश रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामसेतु से लाए हुए पत्थर को भी देखा।

बताया जा रहा है कि हिसार के हांसी में खाटू श्याम मंदिर से सुबह ध्वजा यात्रा निकाली गई। विश्वकर्मा चौक, काली देवी मंदिर, बजरंग आश्रम, राम शरणम् आश्रम उत्तम नगर में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। रात्रि में करीब 3100 दीयों से दिपोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, चौपटा में भंडारे का आयोजन भी होगा। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले ही कई जिले भगवा रंग से रंग गए। चारों ओर राम नाम की गूंज रही। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है।
 

जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर

नारनौल में श्रीराम संकीर्तन शोभायात्रा प्रात 7 बजे धार्मिक रामलीला से प्रारंभ होकर मोहल्ला चांदूवाडा होते हुए बजाजा बाजार, राम रेडीमेड के सामने से पुल बाजार, महावीर चौक, नैना फतेह मंदिर, परशुराम चौक होते हुए वाल्मीकि चौक से रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इस दौरान अनेक जगहों पर भंडारे आयोजित किए गए। वहीं, मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ श्रद्धालुओं की टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बजारों से गुजर रहे थे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!