अनिल विज का केजरीवाल पर हमला, कहा- सरकारी काम में बाधा डालना उचित नहीं

Edited By Shivam, Updated: 20 Nov, 2018 05:55 PM

anil vij attacked on kejriwal it is not right to obstruct government work

हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्रीअनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस जगह को हरियाणा में देखना चाहते थे, जिसके लिए इतना तमाशा किया, वह सब सेंटर है, प्रदेश में ऐसे 2300 सब सेंटर हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें(केजरीवाल को) कोई प्रेग्नेंसी की समस्या...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस जगह को हरियाणा में देखना चाहते थे, जिसके लिए इतना तमाशा किया, वह सब सेंटर है, प्रदेश में ऐसे 2300 सब सेंटर हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें (केजरीवाल को) कोई प्रेग्नेंसी की समस्या थी तो बात अलग है। क्योंकि ऐसे सब सेंटरों में डॉक्टर नहीं एएनएम ही होती हैं। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने फैमली प्लानिंग करवानी है तो मैं किसी भी वर्कर को उनके निवास पर भेज दूंगा, जब मर्जी हरियाणा में आएं स्वागत है।

PunjabKesari

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में एएनएम टैब रखती हैं व आशावर्कर को भी मोबाईल देने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने केजरीवाल हमारी कमियां राजनैतिक रूप से कहें, सरकारी काम में बाधा डालना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी भी सीएम ने अपने प्रांत को छोड़कर बाहर के राज्य में ऐसी निरीक्षण नहीं किया।

PunjabKesari

वहीं अनिल विज ने आज दिल्ली में केजरीवाल पर मिर्ची डालने के मामले की निंदा की और पीजीआई रोहतक में 3 डॉक्टर्स के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि एनआरएचसी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 4 साल में 950 डॉक्टर्स की भर्ती रिकॉर्ड है, अब भी रिक्त पड़े पदों को डाटा कलेक्ट किया जा रहा है, प्रदेश में लगभग 600-700 डॉक्टर्स की कमी है। सरकारी अस्पतालों से एमबीबीएस करने वालों के लिए कानून बनाने जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!