Edited By Manisha rana, Updated: 27 Sep, 2023 11:35 AM

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के काफिले के पीछे चल रही दमकल विभाग की गाड़ी अंबाला क्षेत्र में साहा-नारायणगढ़ रोड पर साहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे का है। दमकल विभाग की गाड़ी सबसे पीछे चलने के कारण...
चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के काफिले के पीछे चल रही दमकल विभाग की गाड़ी अंबाला क्षेत्र में साहा-नारायणगढ़ रोड पर साहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे का है। दमकल विभाग की गाड़ी सबसे पीछे चलने के कारण काफिला प्रभावित नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसे में धमौली माजरी गांव निवासी फायर मैन विक्रम जीत बक्शी व मंगलई गांव निवासी फायर ऑपरेटर नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों कर्मचारियों को तुरंत उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। विक्रमजीत का कान कटकर अलग होने व शरीर पर जगह-जगह चोटें लगने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। फायर ऑपरेटर नरेंद्र कुमार के भी सिर व शरीर में कई जगह चोटें लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में दाखिल कर लिया। वहीं फायर स्टेशन ऑफिसर राम करण ने बताया कि राज्यपाल का काफिला करनाल से पंचकूला जा रहा था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)