निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बची सवारियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jun, 2024 04:16 PM

a bus full of passengers narrowly escaped from falling into a deep pit

चरखी दादरी के बाढ़ड़ा कस्बा में सतनाली रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी के बाढ़ड़ा कस्बा में सतनाली रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में आसपास के लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गड्ढे में फंसी बस को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। 

PunjabKesari

बता दें कि बाढ़ड़ा में बाढ़ड़ा-सतनाली सड़क मार्ग पर नहर के ऊपर बने पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। जिसके लिए वहां करीब दस से 15 फिट गहरा और बड़ा गड्ढा खोदा गया है। इस गड्ढे के साथ ही वाहनों को निकलने में खासी परेशानियां हो रही है। रविवार को तोशाम से सतनाली जाने वाली बस जब यहां से निकलने लगी तो मिट्टी टूटकर नीचे गिर गई और बस का अगला टायर गड्ढे में चला गया। गनीमत यह रही कि बस वहीं रूक गई और गड्ढे में गिरने से बच गई। अन्यथा बस सवारियों से भरी होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। सवारियों को पिछली खिड़की से बाहर निकाला गया। बाद में जेसीबी सहायता से बस को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सतनाली जाने का एकमात्र यहीं रास्ता है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!