World AIDS Day 2023: रेवाड़ी में 958 एड्स मरीजों को दी जाती है हर महीना 2250 रुपए पेंशन, जानें इस बीमारी से जुड़ी बातें

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2023 12:03 PM

958 aids patients in rewari are given pension of rs 2250 every month

एचआईवी संक्रमण से होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : एचआईवी संक्रमण से होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने, एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमणों को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। 

आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में भी एड्स दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे एड्स नोडल अधिकारी दीपक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव होना और एड्स होना दोनों अलग बातें हैं। रेवाड़ी जिले में 958 एड्स के मरीज है जो ART सेंटर में अपना इलाज ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमित दवाइयां खाने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2250 रुपए प्रति महीना पेंशन भत्ता राहत राशि भी दी जाती है। 

एड्स फैलने की मुख्य 3 वजह

  • पहला यौन संबंध बनाना
  • दूसरा HIV संक्रमित खून चढ़ाना 
  • तीसरा मां से प्रेगनेंसी के दौरान बच्चों को होना पाया गया है। 

उन्होंने बताया कि इन सभी बातों में अगर ध्यान रखा जाए तो एचआईवी संक्रमित लोगों को एड्स होने से बचाए जा सकता है। जानकारी देते गए बताया कि एड्स के प्रति स्कूल कॉलेज में समय-समय पर जाकर छात्र-छात्राओं और नुक्कड़ नाटक के माध्यमों से आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाता है आज विश्व एड्स दिवस पर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल से एक रैली निकालकर भी जागरूक किया गया है और आज शाम को भी एड्स जागरूकता कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

1 दिसंबर 1988 से शुरु हुई थी विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 

विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 से हुई थी। AIDS को लेकर हमारे समाज में सालों से कई मिथक चले आ रहे हैं जिसकी वजह से इस बीमारी से पीड़ित लोगों को शर्मिंदगी और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। इन मिथकों को दूर करने और मरीजों की बेहतर देखभाल और उन्हें प्रोत्साहन करने के लिए ही विश्व एड्स दिवस की शुरुआत हुई थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!