श्मशान भूमि में एक साथ जली 8 चिताएं, हादसे में हुई थी मौत (VIDEO)

Edited By Shivam, Updated: 25 Dec, 2018 02:51 PM

झज्जर में इस मौसम की पहली गहरी धुंध एक तेज रफ्तार क्लूजर पर कहर बनकर टूटी और सात महिलाओं सहित 8 लोगों की जिंदगी लील गई। धुंध के कारण दर्शिता करीब-करीब शून्य थी,लेकिन ऐसे में इंडीकेटर जलाते हुए जहां अन्य वाहन रेंगकर चल रहे थे। तो वहीं शोक...

झज्जर(प्रवीण): झज्जर में इस मौसम की पहली गहरी धुंध एक तेज रफ्तार क्लूजर पर कहर बनकर टूटी और सात महिलाओं सहित 8 लोगों की जिंदगी लील गई। धुंध के कारण दर्शिता करीब-करीब शून्य थी,लेकिन ऐसे में इंडीकेटर जलाते हुए जहां अन्य वाहन रेंगकर चल रहे थे। तो वहीं शोक व्यक्त करने के लिए 14 लोगों को ले जा रहा क्रूजर चालक धुंध की भयावहता का अंदाजा नहीं लगा पाया और 7 घरों में मातम पसरा गया।

PunjabKesari

हांलाकि अभी भी आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल है जिनमें से एक घायल के पैरों को काटने जा सकता है। मामले का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि मरने वालों में एक दम्पति भी शामिल था, जबकि दम्पति के लड़के ने उनमें से किसी एक के ही शोक व्यक्त करने के लिए जाने की बार-बार गुजारिश की थी। लेकिन दम्पति नहीं माना और काल उन्हें भी खींच लाया।

PunjabKesari

हादसे का पता चलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और हर कोई आनन-फानन में नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखें नम दिखाई दी। करीब तीन बजे के बाद जब पांच एम्बूलैंस में आठों शव गांव में पहुंचे तो चारों और हा-हाकार मच गया।

PunjabKesari

कुदरत की क्रूरता से सहमे गांव के बुजुर्गों ने हालातों को भांपते हुए पहले ही चिताएं तैयार कर रखी थी और चीत्कार के बीच पारम्परिक रस्मों को पूरा करते हुए सभी शवों को एक साथ शमशान घाट में ले जाया गया। जहां बेहद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुखद हादसे को देखते हुए ग्रामीणों के अलावा आस-पास के गांवों के लोग पहुंचे हुए थे।

घने कोहरे के चलते हाईवे पर टकराई 50 गाड़ियां, 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के अलावा कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी गांव किरडोध पहुंचे और मृतकों के दाह संस्कार में शामिल होते हुए मृतक परिवार को सांत्वना दी। वहीं हादसे के कारणों की वजह जानने के लिए झज्जर बीडीसी सोनल गोयल ने एक सीआईटी यानी क्रैश इन्वेस्टिगेशन टीम का भी गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी और इसके कारणों का पता लगाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!