खुशखबरी: हरियाणा के ये रेलवे स्टेशन बनेंगे मॉडर्न, टेंडर राशि स्वीकृत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Jan, 2025 05:17 PM

7 railway stations of haryana will be made modern amrit bharat scheme

अमृत भारत योजना के तहत हरियाणा के 7 और स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसमें में हांसी, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, भट्टू, अनूपगढ़ और कालांवाली शामिल हैं।

डेस्कः अमृत भारत योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के 7 और स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसमें में हांसी, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, भट्टू, अनूपगढ़ और कालांवाली शामिल हैं। 

इन रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए टेंडर राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन भवनों का समग्र रूप से कायाकल्प किया जाएगा। पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। बुकिंग कार्यालय और विश्राम गृह का नवीनीकरण के अलावा नए शौचालय ब्लॉक बनाएं जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए Entry- Exit के अलग- अलग द्वार का निर्माण किया जाएगा।

आधुनिकीकरण के तहत रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए एलईडी लाइट्स और कलात्मक दीवार चित्रों का प्रावधान किया गया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पीने के साफ पानी के लिए वाटर कूलर लगाएं जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!