एयरफोर्स भर्ती घोटाले के आरोपियों से 4 लाख 84 हजार की नकदी बरामद

Edited By Shivam, Updated: 25 Jul, 2021 07:20 PM

4 lakh 84 thousand cash recovered from accused of airforce recruitment scam

एयरफोर्स की एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के गिरोह के सरगना सहित पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान 4 लाख 84 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। बीते रविवार को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने न्यू माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में...

पानीपत (सचिन शर्मा): एयरफोर्स की एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के गिरोह के सरगना सहित पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान 4 लाख 84 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। बीते रविवार को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने न्यू माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे एयर फोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को पेपर पास करवाने में प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया गया था।

सीआईए-3 प्रभारी के अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपियों की पहचान जितेन्द्र निवासी गामडा नारनौंद हिसार, रिक्की  निवासी बरौदा सोनीपत, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी के रूप मे हुई थी। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 14 ईयर ब्लूटूथ डॉट, 11 ब्लू टुथ, 4 पीले रंग की टेप व ब्लूटूथ में डलने वाले 35 सेल व 6 मोबाईल फोन बरामद हुए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक में शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से एकेडमी चलाता है। वहीं आरोपी जितेन्द्र निवासी गामडा हिसार पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले मे जेल जा चुका है, जो बेल पर आया हुआ है। आरोपियों उक्त एयर फोर्स की भर्ती में 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे।

आरोपी मदन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है। वर्ष 1995 मे हंगरी मे आयोजित हुई वल्र्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप मे सांतवा स्थान प्राप्त किया था। खेल कोटे से भारतीय जल सेना में भर्ती होने के बाद वर्ष 2011 मे रिटायरमेंट लेने के बाद रोहतक शीला बाईपास पर भारद्वाज डिफैंस एकेडमी के नाम से कोचिंग सैंटर चला रहा था। मदन ने उक्त भर्ती में पेपर पास करवाने के लिए आरोपितों को 8-10 अभ्यर्थियों के रोल नम्बर दिए थे, जिनमें 2 अभ्यर्थियों का पेपर आरोपी करवा चुके थे। आरोपित मदन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का एक मुकदमा गुरुग्राम मे दर्ज पाया गया है। 

वहीं आरोपी विनोद वर्ष 2008 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। ईएचसी विनोद वर्तमान मे झज्जर पुलिस यूनिट में तैनात है। विनोद ने आरोपियों से संपर्क साधकर उक्त भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में 3 अभ्यर्थियों के पेपर पास करवाए हैं। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वहां से सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!