Joydeep Dutta की कहानी उस इंसान के लिए एक सीख है, जो बेरोजगारी से जूझ रहा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 14 Feb, 2025 08:04 PM

story of joydeep dutta

आजकल अच्छी डिग्री लेने के बाद भी नौकरी मिलना आसान नहीं है। Joydeep Dutta की कहानी हर उस इंसान के लिए एक सीख है, जो बेरोजगारी से जूझ रहा है।

गुड़गांव ब्यूरो : आजकल अच्छी डिग्री लेने के बाद भी नौकरी मिलना आसान नहीं है। Joydeep Dutta की कहानी हर उस इंसान के लिए एक सीख है, जो बेरोजगारी से जूझ रहा है।  जब उन्हें  MCA के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया और  करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी!

 

शुरुआत से ही स्ट्रगल

Joydeep का जन्म  26 मार्च 1991 को माणबाजार, पश्चिम बंगाल में हुआ। उन्होंने Asansol Bidhan Chandra College से BCA और फिर MCA (2014) किया। पढ़ाई के बाद सोचा था कि कोई बड़ी MNC में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन 50 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई करने के बाद भी हर जगह रिजेक्शन मिला।  

 

उन्होंने Capgemini के ऑफ-कैंपस में 90% स्कोर किया,लेकिन कम्युनिकेशन स्किल की वजह से इंटरव्यू में बाहर कर दिया गया। बड़ी कंपनियों में 60% throughout criteria की वजह से इंटरव्यू तक का मौका नहीं मिला।  

 

जब नौकरी नहीं मिली, तो खुद का रास्ता बनाया

जब कोई कंपनी उन्हें जॉब देने को तैयार नहीं थी, तो उन्होंने खुद कुछ करने की ठानी। उन्होंने ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग की तरफ कदम बढ़ाया और खुद से सीखना शुरू किया।  

 

2019 में Joydeep ने अपनी खुद की IT कंपनी 'Affnosys India' शुरू की। शुरुआती दिनों में 131 वर्क-फ्रॉम-होम इंटर्न्स के साथ काम किया और धीरे-धीरे उनके पास 100+ क्लाइंट्स हो गए।  

2020 में लॉकडाउन की वजह से बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ और उन्हें गांव लौटना पड़ा। कई महीनों तक काम ठप पड़ा रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।  

 

2023 में उन्होंने फिर से अपने बिजनेस को नए सिरे से शुरू किया। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट की दुनिया में हाथ आजमाया। उनके पुराने क्लाइंट्स ने फिर से उन पर भरोसा किया और उनका बिजनेस दोबारा खड़ा हो गया।  

 

आज करोड़ों की कंपनी के मालिक!

आज Joydeep का बिजनेस करोड़ों का सालाना टर्नओवर कर रहा है। वो बड़े-बड़े ब्रांड्स और कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस दे रहे हैं और खुद एक ब्रांड बन चुके हैं!  

 

इस कहानी से क्या सीख मिलती है?

Joydeep Dutta की कहानी उन सभी लोगों के लिए एक मोटिवेशन है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे है। अगर नौकरी न मिले, तो निराश होने से बेहतर है कि आप खुद कुछ करने की सोचें। अगर मेहनत और सही सोच हो, तो कामयाबी जरूर मिलती है!

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!