Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 07 Aug, 2024 08:32 PM
चंदू बुढ़ेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की रिपेयरिंग के चलते 5 अगस्त सुबह 10 बजे से 6 अगस्त की रात 10 बजे तक बंद की गई थी सप्लाई
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के चंदू बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आधे शहर की पेयजल सप्लाई दो दिन बंद की गई थी। लेकिन तीसरे दिन भी ओल्ड गुरुग्राम के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे। लक्ष्मण विहार निवासी गौरव शर्मा ने बताया कि दो दिन से पानी नहीं आ रहा था, लेकिन शटडाउन के कारण को देखते हुए परेशानी झेल रहे थे, लेकिन बुधवार सुबह भी पेयजल सप्लाई नहीं मिली। जिससे वॉशरूम तक जाने के लिए पानी नहीं मिला। दोपहर में टैंकर से पानी मंगाना पड़ा। इसी तरह की समस्या खेड़ी, सेक्टर-4, सेक्टर-7, कृष्णा कालोनी व न्यू कालोनी के आसपास के लोगों को उठानी पड़ी। वहीं गौरव शर्मा ने बताया कि नगर निगम के एक्सईएन संजीव ने बुधवार सुबह कहा कि पहले टैंक को रि-स्टोर किया जा रहा है।
चंदू बुढ़ेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मास्टर लाइन को स्थानांतरित करने व नॉन रिटर्न वाल्व को बदलने के लिए 5 अगस्त सुबह 10 बजे से 6 अगस्त की रात 10 बजे तक सप्लाई बंद करने की घोषणा की गई थी। चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आधे गुरुग्राम में पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में शहर की दयानंद कॉलोनी, पुराने गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, नई कॉलोनी बूस्टर, छोटी माता बूस्टर, सेक्टर 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 33, 34, 37सी, 37 डी, 81 से 115 तथा बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 51 (सभी सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर) में पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी ओल्ड गुरुग्राम की कृष्णा कालोनी, लक्ष्मण विहार, सेक्टर-4 व 7 के अलावा खेड़ी गांव के लोगों को उठानी पड़ी।
लक्ष्मण विहार निवासी जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार को घर में पानी नहीं होने से ड्यूटी जाने के लिए भी वह दोस्त के घर राजेंद्रा पार्क नहाकर आया था। इसी तरह विकास व दीपक ने बताया कि तीन दिन तक पानी नहीं आने से छोटे बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके। उनका कहना है राजेंद्रा पार्क से पानी ढोने को मजबूर हो गए। कई लोगों ने टैंकर मंगाकर जैसे-तैसे घेरलू कामकाज किया।
वर्जन
पेयजल की सप्लाई मंगलवार की रात 12 बजे ही चालू कर दी गई थी। लेकिन टेलएंड के कनेक्शन पर परेशानी हो सकती है। रात 12 बजे आधी सप्लाई चालू कर दी गई थी। इसके बाद रात 2 बजे पूरी सप्लाई छोड़ दी गई है। प्रवक्ता, जीएमडीए, गुरुग्राम।