Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 30 Mar, 2025 07:59 PM

गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में एक युवती के घर से चोरी हो गई। यही नहीं चोर ने उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग स्थानों पर खरीदारी की।
गुड़गांव, ब्यूरो: गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में एक युवती के घर से चोरी हो गई। यही नहीं चोर ने उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग स्थानों पर खरीदारी की। इस संबंध में युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहा शर्मा निवासी सुशांत लोक ने बताया कि वह इडब्ल्यूएस फ्लैट में रहती है। गत 25 से 27 मार्च तक व कटक गई हुई थी।
जब वह 28 मार्च वापस लौटी तो उसे घर में ताला लगा मिला। लेकिन अंदर जाकर देखा तो उसके घर से कुछ सामान गायब मिला। जिनमें उसका आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, मेट्रो कार्ड व क्रेडिट कार्ड भी शामिल था। जब उसने आईसीआईसीआई बैंक को फोन किया तो उसे उसे कई अनाधिकृत लेनदेन के एसएमएस मिले। इसके बाद उसने जांच की तो उसके क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी के अलावा शराब व अन्य खरीदारी की हुई मिली। वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।