Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 Apr, 2025 08:09 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को फर्रुखनगर व आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के पुतले का दहन कर रोष प्रकट किया।
गुड़गांव (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को फर्रुखनगर व आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के पुतले का दहन कर रोष प्रकट किया। यह विरोध प्रदर्शन राजीव चैक से शुरू होकर बाजार के बीचो बीच दिल्ली गेट होते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद, देश के गद्दारों को गोली मारों सारों को, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे।
जहां पर पाकिस्तान के पुतले दहन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र लंबरदार, बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष परमजीत डाबोदा, आचार्य त्रिलोक, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, जितेश डाबोदा संगठन अध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर व भगवा ध्वज नारेबाजी करते हुए विरोध जताते हुए मांग की की इस हमले में जिम्मेदार व साजिश कर्ताओं को सरकार जल्द से जल्द मुंह तोड़ जवाब दे।
उन्होंने कहा आज पूरा देश एकजुट है हम सब इस हमले में शहीद हुए लोगों के परिवार के साथ पूरी सहानुभूति रखते हैं। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के पूरा सफाया के लिए सरकार को जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस हमले में मार गए लोगों की आत्मा को शांति मिल सके। इस दौरान सरपंच धर्मपाल ने कहा कि मंगलवार को सभी एकत्रित होकर यहां के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और यहां रह रहे सभी प्रवासियों को पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर से आए हुए रोहिंग्या, पाकिस्तानी, बांग्लादेशियों को बाहर निकालें। क्या पता वह किस साजिश के तहत यहां रह रहे हैं और कब किस घटना को अंजाम दे दें।