30 गावों की सरदारी की मौजूदगी में नीरज यादव ने किया नामांकन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Feb, 2025 09:06 PM

neeraj yadav filed nomination in the presence of chieftains

मानेसर से कांग्रेस की सीट से नीरज यादव ने आज अपना नामांकन किया। इस मौके पर सभी 30 गांवों की सरदारी मौजूद रही। उनके साथ वरिष्ट कांग्रेस नेता राव दान सिंह व पर्ल चौधरी ने मौजूद रहकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई।

मानेसर से कांग्रेस की सीट से नीरज यादव ने आज अपना नामांकन किया। इस मौके पर सभी 30 गांवों की सरदारी मौजूद रही। उनके साथ वरिष्ट कांग्रेस नेता राव दान सिंह व पर्ल चौधरी ने मौजूद रहकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई। नीरज यादव के नामांकन में मानेसर नगर निगम क्षेत्र की सरदारी ने आशिर्वाद दिया।

 

नीरज यादव ने कहा कि मैं लडूंगा अव्यवस्था के विरुद्ध, लडूंगा पानी, सफ़ाई के लिए, लडूंगा आपकी सुरक्षा के लिए। आज मैंने बाबा न्याराम साद ओर बाबा भीष्म दास जी की असीम कृपा से और मानेसर सहित आसपास के गांवों की सरदारी के आशीर्वाद व उनकी उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नगर निगम, मानेसर के मेयर पद हेतु नामांकन दाखिल किया है।

 

मैं मात्र अपनी पार्टी का प्रतिनिधि नहीं हूं बल्कि मानेसर नगर निगम की जनता जनार्दन के उस दर्द ओर परेशानी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जो वो नगर निगम के निर्माण के बाद झेल रहे हैं। आज का मेरा नामांकन एक बदलाव का संकल्प पत्र है। नीरज यादव ने कहा कि मानेसर क्षेत्र विकास को तरस रहा है। क्षेत्र के विकास के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता रहा है, लेकिन मेरी जीत निगम क्षेत्र के विकास के उस सूखे को खत्म करेगी जो सालों से निगम क्षेत्र झेल रहा है।

 

नीरज यादव ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं होगी बल्कि आमजन की जीत होगी। नीरज यादव ने कहा कि पूरा क्षेत्र मेरे ताऊ जी राव श्री कृष्ण के व्यवहार, सरलता ओर कर्मठता से परिचित है। मैं बचपन से इसी माहौल में पला बढ़ा हूं। इसलिए ये मेरा संकल्प है कि क्षेत्र के विकास, समस्याओं के त्वरित समाधान ओर सुरक्षा को जब तक प्राप्त नहीं कर लेते ये लड़ाई जारी रहेगी। हमारी जीत इस ओर पहला कदम होगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!