2025 में मिक्स्ड फॉर्मेट के साथ वापस आ रहा है कपिल देव - ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 18 Mar, 2025 08:02 PM

kapil dev coming back with mixed format in 2025

कपिल देव – ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल अनूठे मिक्स्ड फॉर्मेट के साथ अपने तीसरे संस्करण के लिए लौट आया है, जो भारतीय गोल्फ के परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है।

गुड़गांव ब्यूरो : कपिल देव – ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल अनूठे मिक्स्ड फॉर्मेट के साथ अपने तीसरे संस्करण के लिए लौट आया है, जो भारतीय गोल्फ के परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज कपिल देव और प्रीमियम कंसल्टिंग फर्म ग्रांट थॉर्नटन इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने भारतीय गोल्फ कैलेंडर में अपनी खास पहचान बनाई है, जो इस खेल में विकास और समावेश को बढ़ावा दे रहा है। वर्ल्ड गोल्फ अवार्ड्स द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ गोल्फ कोर्स 2024 के रूप में सम्मानित यह टूर्नामेंट 23 से 26 अप्रैल, 2025 तक बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर में होगा। यह अग्रणी आयोजन भारत का पहला प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट है, जिसे प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) और वीमेन गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजीएआई) द्वारा को-सैंक्शन (सह-स्वीकृत) किया गया है। इसमें भारत के शीर्ष प्रोफेशनल पुरुष एवं महिला गोल्फर साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगे और 2 करोड़ रुपये की समान पुरस्कार राशि के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगे।

 

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के सीईओ विशेष सी. चंडियोक ने कहा, “कपिल देव – ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल 2025 सिर्फ एक गोल्फ टूर्नामेंट से कहीं ज्यादा है। यह भारतीय खेल और बिजनेस के लिए एक निर्णायक आयोजन है। पीजीटीआई और डब्ल्यूजीएआई द्वारा सह-स्वीकृत भारत के पहले पेशेवर गोल्फ आयोजन के रूप में यह पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगा, जहां दोनों बराबर पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें क्रिकेट, व्यापार, सरकार, कला और फैशन जगत से जुड़ी हस्तियों को शामिल किया गया है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जिससे देश को ज्यादा समावेशी एवं सुलभ बनाया जा सके। बंदिशों को तोड़कर और खेलों में समावेश की नई मिसाल कायम करके, हम सिर्फ गोल्फ को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि भारतीय खेलों के भविष्य को भी नया आकार दे रहे हैं, जो सही मायनों में बराबरी को बढ़ावा देगा।”

 

और ये भी पढ़े

    यह टूर्नामेंट प्रोफेशनल चैम्पियनशिप को एक रोमांचक प्रो-एएम (प्रोफेशनल-एमेच्योर) कंपोनेंट से जोड़ता है, जो प्रोफेशनल्स एवं एमेच्योर्स को डायनामिक एवं आकर्षक तरीके से साथ लाता है। 23 अप्रैल को प्रैक्टिस राउंड के बाद 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिवसीय, 54-होल चैंपियनशिप होगी, जहां 60 पुरुष और 12 महिला प्रोफेशनल्स प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस आयोजन में रोटेशनल फॉर्मेट में तीन प्रो-एएम राउंड भी होंगे, जिसमें 48 प्रोफेशनल्स सुबह शुरुआत करेंगे, जबकि शेष 24 दोपहर के सत्र में 72 एमेच्योर्स के साथ जोड़ी बनाएंगे। प्रत्येक प्रो-एएम टीम में एक पेशेवर और तीन एमेच्योर्स शामिल होंगे, जिसमें प्रोफेशनल के स्ट्रोक प्ले और एमेच्योर के स्क्रैंबल फॉर्मेट को मिलाकर स्कोर किया जाएगा। प्रो-एएम स्टैंडिंग में शीर्ष तीन प्रोफेशनल्स को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जो इसे प्रतिस्पर्धा और आपसी तालमेल का रोमांचक मिश्रण बना देता है।

     

    पीजीटीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने कहा, “कपिल देव-ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल के तीसरे संस्करण के साथ हम इस साल के आयोजन को अविस्मरणीय बनाते हुए मानकों को और भी ऊंचा उठाने के लिए तैयार हैं। मैं भारत में गोल्फ को बढ़ावा देने की दिशा में अटूट समर्थन के लिए ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं आयोजन स्थल प्रेस्टीज गोल्फशायर बेंगलुरु को भी धन्यवाद देता हूं। भारत में गोल्फ का बहुत महत्व है। यह समावेश, विविधता एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हमारा लक्ष्य व्यापक दर्शकों को प्रेरित करना और उत्साही लोगों का बड़ा वर्ग तैयार करना है। सबसे महत्वपूर्ण बात, इसके माध्यम से हम गोल्फरों की अगली पीढ़ी तैयार करना चाहते हैं, जिससे यह खेल सभी के लिए अधिक सुलभ और समावेशी बन सके। मैं भारत में एक वाइब्रेंट एवं समावेशी खेल संस्कृति की दिशा में प्रतिबद्धता के लिए अपने सभी भागीदारों का आभारी हूं। आइए इस संस्करण को अपने देश में गोल्फ की रोमांचक यात्रा में एक और मील का पत्थर बनाएं।”

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!