द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक नियम तोडऩे पर 207 वाहन चालकों के चालान

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 16 Mar, 2024 08:40 PM

challans issued to 207 drivers for breaking traffic rules

डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 207 वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें  से 114 चालान रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालकों के किए गए।

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 207 वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें  से 114 चालान रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालकों के किए गए।

 


दरअसल, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन पहिया वाहन/टेंपो, बैलगाड़ी, रिक्शा, साईकिल इत्यादि वाहनों का प्रवेश वर्जित है। वहीं एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए व ओवरस्पीड में वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के उद्देश्य से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर 1 इंटरसेप्टर व्हीकल भी लगाया गया है।  जिसके माध्यम से अब तक ओवरस्पीड ड्राईव करने वाले 10 वाहन चालाकों के चालान भी किए गए है। यहीं नहीं द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साईड वाहनों के चलाने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। इस सम्बन्ध में भी संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने सभी 5 जोनल अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालको पर विशेष निगरानी रखने व चालान करने आदेश दिए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!