Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 07 Jul, 2025 07:00 PM

खंड के गांव बीवा के लोग इस गर्मी में पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। जिसको लेकर बीवा गांव के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मिले और उनको एक शिकायत पत्र सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): खंड के गांव बीवा के लोग इस गर्मी में पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। जिसको लेकर बीवा गांव के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मिले और उनको एक शिकायत पत्र सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा कि ग्राम पंचायत बीवा और ग्राम पंचायत बीवा की सभी ढाणियों फोदाबास, मन्याबास, नब्बूबास, गनसोरा व दोरखी में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फिरोजपुर झिरका के अधिकारियों को बार-बार अवगत करा दिया है लेकिन अधिकारी हमारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया की विभाग का जेई और एसडीओ गांव में दौरे पर नहीं आते। जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता। बार - बार जेई को बदलने से गांव में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती। उनकी पीने के पानी की व्यवस्था को परवेज जेई देख रहे है। वो गांव में पानी की व्यवस्था के लिए कोई काम करना नहीं चाहते।
गांव में पानी के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, अब हमें अपने पशुओं को भी पानी टेंकरो से खरीद कर पानी पिलाना पड़ रहा है, एक परिवार का पीने के पानी पर प्रतिदिन क 100 रुपए खर्च हो रहा है जिस कारण काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। हरियाणा सरकार ने गांव में पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया है लेकिन फिर भी हमें पानी नहीं मिल पा रहा है, पूरे गांव में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।