Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Aug, 2024 06:44 PM
देश बिरला एचआईएल पाइप्स की ट्रूफिट लीक-प्रूफ तकनीक में आप प्लंबिंग सोल्यूशन्स का नेक्स्ट लेवेल देखेंगे। कम्पनी की हाई क्वालिटी पाइप और फिटिंग काफी टिकाऊ और कारगर
गुड़गांव, ब्यूरो : देश बिरला एचआईएल पाइप्स की ट्रूफिट लीक-प्रूफ तकनीक में आप प्लंबिंग सोल्यूशन्स का नेक्स्ट लेवेल देखेंगे। कम्पनी की हाई क्वालिटी पाइप और फिटिंग काफी टिकाऊ और कारगर हैं। ये बेमिसाल लीक-प्रूफ सोल्यूशन हैं। वर्षों के गहन शोध से मिली बिरला एचआईएल पाइप्स की लीक-प्रूफ ट्रूफिट टेक्नोलाॅजी ग्राहकों को विशेषज्ञता वाला समाधान देती है। उच्च-गुणवत्ता की सामग्री और आधुनिक तकनीक से तैयार पाइप और फिटिंग दीवारों में लगाना बहुत सहज और सुरक्षित है।
घरेलू और व्यावसायिक उपयोगों के लिए बिरला एचआईएल पाइप्स के पास प्रोडक्ट की बड़ी रेंज है जिसमें सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडब्ल्यूआर, साइलेंट, यूजीडी और फोमकोर पाइप और फिटिंग शामिल हैं। कृषि कार्य के लिए बिरला एचआईएल पाइप्स के पास प्रेशर, काॅलम और केसिंग पाइप और फिटिंग उपलब्ध हैं। प्रत्येक उत्पाद विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में अत्याधुनिक उत्पादन केंद्र में बनता है।
ये उत्पाद बारीकी से डिज़ाइन किए जाते है ताकि हर हाल में सही से काम करें, चाहे तापमान और प्रेशर जितना भी हो। ये कैमिकल, जंग लगने, घिसने, आग लगने और कीटाणु लगने जैसे खतरों को रोकते हैं। इसलिए लगातार स्वच्छ पानी की बौछार मिलने का भरोसा रहता है। इतना ही नहीं कम्पनी के उत्पाद सीएफटीआरआई, ग्रीनप्रो, ग्रिहा, आईएसओ, सीआईपीईटी और आरओएचएस जैसे तमाम मानकों पर प्रमाणित हैं, जो प्रोडक्ट के सस्टेनेबल, गुणवत्तापूर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने की कम्पनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
एचआईएल लिमिटेड पिछले सात दशकों से अधिक समय से बिरला ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी रही है, जो होम और बिल्डिंग सोल्यूशन इंडस्ट्री का एक भरोसेमंद लीडर है। सस्टेनेबल और इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश करते हुए कम्पनी ने ऊंची साख बनाई है। यह लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है।