कुएं में फंसे बैल को सुरक्षित बाहर निकाला

Edited By Deepak Paul, Updated: 18 Aug, 2018 11:13 AM

safely pulled out the stranded ox in the well

गांव पिरथला की जीव रक्षा दल के सदस्यों ने कुएं में गिरे बैल को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है। एक किसान ने अपने बैल को चारा चरने के लिए खेत में खुला छोड़ दिया तो अचानक बैल चरते-चरते हुए पुराने कुएं में जा गिरा। आसपास के खेत निवासियों ने पहले खुद...

टोहाना: गांव पिरथला की जीव रक्षा दल के सदस्यों ने कुएं में गिरे बैल को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है। एक किसान ने अपने बैल को चारा चरने के लिए खेत में खुला छोड़ दिया तो अचानक बैल चरते-चरते हुए पुराने कुएं में जा गिरा। आसपास के खेत निवासियों ने पहले खुद कुएं से बैल को निकालने का प्रयास किया, मगर कामयाब नहीं हो पाए। थक हारकर बेजुबान की जान बचाने के लिए नजदीक खेत निवासी सुरेश गोदारा ने इसकी सूचना जीव रक्षा दल पिरथला को दी। सूचना मिलते ही जीव रक्षा दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। कुआं छोटा होने के कारण बैल बुरी तरह से कुएं में फंस गया था। 

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया। बैल के पैर में थोड़ी चोट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर सुनील मंत्री, प्रमोद गोदारा, गुरमेश मांझू, निर्मल डारा, विक्रम डारा, कुलदीप, संजय खिलेरी, विनय खिलेरी, मुकेश बाक्सर, विक्रम, सिप्पी डारा, अजय गुरु, गुरविंद्र सरदार, अनिल ढाका, पवन थोरी, सतपाल सिंह, देवेंद्र बांगड़, अमनदीप खिलेरी व अन्य साथी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!