बुजुर्ग से धोखा, 350 रुपए में ऑटो चालक ने बेची इंसानियत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Nov, 2017 02:27 PM

auto driver for rs 350 sold out humane

उम्र करीब 68 साल, पैरों में काफी सूजन व चलने-फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग की कहानी सुनने के बाद किसी का भी इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा। दक्षिणी दिल्ली के ओमनगर मीठापुर निवासी रामआधर द्विवेदी के साथ बीती रात रेवाड़ी में ऐसा ही कुछ हुआ। एक ऑटो चालक ने...

रेवाड़ी(वधवा):उम्र करीब 68 साल, पैरों में काफी सूजन व चलने-फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग की कहानी सुनने के बाद किसी का भी इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा। दक्षिणी दिल्ली के ओमनगर मीठापुर निवासी रामआधर द्विवेदी के साथ बीती रात रेवाड़ी में ऐसा ही कुछ हुआ। एक ऑटो चालक ने 350 रुपए में इंसानियत को तार-तार कर दिया। हुआ यह कि रामआधर 20 नवम्बर की रात अहमदाबाद से अपने घर जाने के लिए नई दिल्ली की ट्रेन में सवार हुआ था। मंगलवार की रात को ट्रेन जैसे ही रेवाड़ी पहुंची तो वह गलती में रेवाड़ी स्टेशन पर उतर गया। उसके पैर में तकलीफ थी और चलने-फिरने में असमर्थ था। वह अभी तक यही समझ रहा था कि वह दिल्ली स्टेशन पर उतरा है।

इसी दौरान पास में ही खड़े एक ऑटो चालक से उसने मीठापुर चलने को कहा। ऑटो चालक ने कहा कि मीठापुर पहुंचा दूंगा और ऑटो चालक ने उसे नगर के बावल चौक उतार उससे 350 रुपए लेकर फुर्र हो गया। उसने बावल चौक पर लोगों से जगह के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि उसके साथ ऑटो चालक ने धोखा किया है। इसी दौरान विजय मसानी व कामरेड राजेन्द्र ने एस.डी.एम. रेवाड़ी से संपर्क साधा और उनके निर्देश पर उसे वृद्ध आश्रम में दाखिल करवाया। वृद्ध गाजियाबाद का रहने वाला है। राजेंद्र सिंह ने कहा कि वृद्ध के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि उनके परिजनों से शीघ्र संपर्क हो जाएगा।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!