जुआ-सट्टे पर लगे 30,060 रुपए बरामद, 27 व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By Updated: 18 Apr, 2017 03:34 PM

rohtak  gambling  police  arrested  soldier

एस.पी. पंकज नैन के नेतृत्व में शुरू किए गए आप्रेशन क्लीन रोहतक के तहत पुलिस ने छापेमारी करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 125 बोतल देसी शराब...

रोहतक:एस.पी. पंकज नैन के नेतृत्व में शुरू किए गए आप्रेशन क्लीन रोहतक के तहत पुलिस ने छापेमारी करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 125 बोतल देसी शराब बरामद कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। 
जुआ अधिनियम के तहत 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जुआ-सट्टे में दांव पर लगे 32,060 रुपए बरामद किए। एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 300 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई।


125 बोतल शराब बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार
थाना सांपला में तैनात मुख्य सिपाही सुभाष ने गांव कसरैंटी से गांव के कपिल को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू किया। पुलिस चौकी आई.एम.टी. में तैनात मुख्य सिपाही अनिल ने आई.एम.टी. खेड़ी साघ से गांव खेड़ी साघ निवासी देवेंद्र को शराब पीकर हंगामा करते हुए काबू किया, वहीं थाना महम में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप ने भिवानी रोड महम से गांव किशनगढ़ निवासी अजमेर को 16 बोतल देसी शराब सहित काबू किया। 

मुख्य सिपाही सोहनलाल ने नया बसा अड्डा महम के पास से वार्ड नं. 14 महम निवासी जगबीर को काबू कर 61 बोतल देसी शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, पुलिस चौकी नया बस अड्डा में तैनात स.उप.नि. नरेंद्र ने एक कार को राजीव गांधी स्टेडियम के पास रोककर चैक किया तो उसमें से 36 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 

कार चालक रोहित वासी बरौदा (सोनीपत) के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। थाना शिवाजी कालोनी में तैनात स.उप.नि. पंकज ने कन्हेली रोड से गांव कन्हेली निवासी संजय को, थाना पी.जी.आई.एम.एस. में तैनात मुख्य सिपाही मंजीत ने पी.जी.आई.एम.एस. कैम्प से गांव डीघल निवासी अजीत को तथा थाना कलानौर में तैनात मुख्य सिपाही मंदीप ने निगाना मोड़ कलानौर से गांव सैम्पल निवासी राजपाल को शराब पीते हुए काबू किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

जुआ खेलते व सट्टा खाईवाली करते 18 गिरफ्तार
सी.आई.ए.-2 स्टाफ में तैनात उप.नि. सुभाष चंद ने निगाना मोड़ कलानौर से वार्ड नं.-7 कलानौर निवासी रमेश उर्फ मैसी पुत्र बुधराम को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया। उसके पास से सट्टा पर दांव पर लगे 1,230 रुपए बरामद हुए। 
मुख्य सिपाही कुलदीप ने साथी मुलाजमान के साथ माता दरवाजा स्थित जाट धर्मशाला से 4 युवकों को ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान गांधी मोहल्ला निवासी सचिन, अनुराग, दिनेश व लक्की के रूप में हुई। उनसे जुआ में दांव पर लगे 12,100 रुपए बरामद हुए। वहीं, थाना पुरानी सब्जी मंडी में तैनात मुख्य सिपाही नरेंद्र ने संजय नगर से पाड़ा मोहल्ला निवासी भारत भूषण व अमित को जुआ खेलते हुए काबू कर उनके पास से 1,110 रुपए बरामद किए। 


मुख्य सिपाही संदीप ने माता मंदिर चौक किला रोड से पाड़ा मोहल्ला निवासी तरुण व पिथवाड़ा मोहल्ला निवासी राहुल को जुआ खेलते हुए काबू कर उनके पास से 5,360 रुपए बरामद किए, वहीं पुलिस चौकी सलारा मोहल्ला में तैनात मुख्य सिपाही निक्कू ने पाड़ा मोहल्ला से पाड़ा मोहल्ला के हितेश व तरुण तथा पिथवाड़ा मोहल्ला निवासी मनोज को जुआ खेलते हुए काबू किया। उनके पास से 6,280 रुपए बरामद हुए। पुलिस चौकी सिटी महम में तैनात मुख्य सिपाही रोहताश ने नया बस अड्डा महम के पास से वार्ड नं. 9 महम निवासी राज सिंह को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू कर उससे 310 रुपए बरामद किए। 

थाना कलानौर में तैनात मुख्य सिपाही मंदीप 
ने गांव खैरड़ी स्कूल के पास से गांव खैरड़ी के गौतम, विकास, मंजीत, सुमित व दलीप को जुआ खेलते हुए काबू कर 5,670 रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!