जब अचानक 'रेड लाइट एरिया' पहुंच गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Aug, 2017 08:07 PM

he is the best paid actor in industry believes nawazuddin siddiqui

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साधारण शक्ल-सूरत होने के बावजूद अपने शानदार अभिनय के...

मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साधारण शक्ल-सूरत होने के बावजूद अपने शानदार अभिनय के बलबूते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी रखने वाले अभिनेता अपने गांव के ऐसे लोगों की कहानियां पर्दे पर उतारना चाहते हैं। जिन्होंने बढ़िया काम किया है, लेकिन उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। 

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में एक बाबू नाम के शूटर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए वो लखनऊ के रेड लाइट एरिया में गए थे। फिल्म में इस सीन को शूट करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिल्म मेकर्स ने बताया है कि लोकेशन को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी।

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगता है कि वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं। शनिवार को एक कथित न्यूज चैनल पर प्रसारित हुए शो में उन्होंने कहा- जहां तक एक्टिंग का सवाल है तो मैं इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एक्टर हूं। मुझे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। वो (प्रोड्यूसर्स) खुद ही मुझे देते चले जाते हैं। उन्होंने कहा- मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे भीतर यह भावना क्यों है कि हम छोटे हैं, तुच्छ हैं… हर कोई हॉलीवुड में काम करके बड़ा बनना चाहता है। मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे साथ यह दिक्कत क्यों है। जब हम किसी अन्य बड़े देश की फिल्में देखते हैं, हमें कहीं ना कहीं छोटा महसूस होता है। हमें लगता है कि हमारी फिल्में उस स्तर की नहीं हैं, लेकिन वर्तमान में, हमें अपनी फिल्मों पर गर्व होना चाहिए। हम यहां बहुत शानदार कंटेंट वाली फिल्में बना रहे हैं।

 

मालूम हो कि नवाज जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बाबूमुशाय बंदूकबाज में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म का हिस्सा होने की खबरें थीं लेकिन बाद में वह इस फिल्म से खुद ही बाहर हो गईं। इस बारे में उन्होंने कहा- उन्होंने फिल्म तब छोड़ी जब आधी से ज्यादा फिल्म पूरी हो चुकी थी। असल में हमारे निर्देशक कुशन नंदी चाहते थे कि कुछ और किसिंग सीन होने चाहिए और उन्होंने (चित्रांगदा) ने कहा- बस बहुत हो गया। मैं और ज्यादा इस तरह के सीन्स नहीं कर पाऊंगी और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!