कृषि मंत्री का पुतला फूंका, बैंक का किया घेराव

Edited By Isha, Updated: 16 Jul, 2019 02:15 PM

put the effigy of the minister of agriculture bank enclaves

फसल बीमा योजना में हुए घोटाले से आक्रोशित किसानों ने कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंका। सर्कुलर रोड पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के बाहर धरनारत किसानों ने कर्ज निपटारा समिति के अध्यक्ष कर्ण चाडीवाल की अध्यक्षता में

सिरसा : फसल बीमा योजना में हुए घोटाले से आक्रोशित किसानों ने कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंका। सर्कुलर रोड पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के बाहर धरनारत किसानों ने कर्ज निपटारा समिति के अध्यक्ष कर्ण चाडीवाल की अध्यक्षता में सरकार व बैंकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ व बैंकों का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया और 5 मिनट तक बैंक का घेराव किया। चाड़ीवाल ने कहा कि बैंकों ने करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है और सरकार इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही जिससे प्रतीत होता है कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।


किसान नेता कुलदीप बाना व संतलाल ढिल्लों ने कहा कि वे किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ है और सरकार व बैंकों के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिल जाता। इस मौके पर जयवीर चाड़ीवाल, महेंद्र बैनीवाल, प्रशांत बेरड़, आजाद, प्रह्लाद रायपुर, ईश्वर महला, सोनू भाटी, प्रकाश ममेरा, सुभाष पन्नीवाला, हरि सिंह सरपंच, कुलदीप कासनिया, राधेश्याम, शमशेर, अमनदीप गाट, अरविंद बैनीवाल, यशवीर गाट, रणधीर नेजिया, राजेंद्र कस्वां, इंद्रपाल पन्नीवाला, सुरजीत बाना, कुलदीप केहरवाला, अनिल भिड़ासरा सहित अनेक किसान मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!