हरियाणा से निकला है हंसी का डॉक्टर 'मशहूर गुलाटी', शहर बदलते ही बदल गई थी किस्मत

Edited By Updated: 25 Mar, 2017 04:24 PM

haryana of laughing doctor famous gulati

हंसी के 2 दिग्गज, जिनके बीच हवा में झगड़ा हो गया और जमीन पर उसी झगड़े का क्लाइमेक्स नजर आने लगा।

सिरसा (सतनाम सिंह):हंसी के 2 दिग्गज, जिनके बीच हवा में झगड़ा हो गया और जमीन पर उसी झगड़े का क्लाइमेक्स नजर आने लगा। लेकिन इस झगड़े का एक किरदार ऐसा भी है जिसकी जड़ें हरियाणा में काफी गहरी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर बनकर हंसी का बुखार पैदा करने वाले डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर की। सुनील ग्रोवर असल में सिरसा के मंडी डबवाली के रहने वाले हैं। बचपन वहीं गुजरा, शुरुआती पढ़ाई भी वहीं हुई, लेकिन फिर शहर बदलना पड़ा। इतना ही नहीं शहर बदलने के साथ ही सुनील की जिंदगी बदल गई और उनकी जिंदगी में एक्टिंग ने दस्तक दी।  

सुनील ग्रोवर का शुरुआती सफर
सुनील ग्रोवर डबवाली के पुरानी मंडी इलाके में रहते थे। पिता बैंक में काम करते थे जो अब रिटायर हो चुके हैं। सुनील के अलावा एक भाई और एक बहन हैं। पुश्तैनी मकान आज भी वहीं है, जिसमें सुनील के चाचा जी रहते हैं। भाई भी एक्टिंग में करियर आजमा रहे हैं, लेकिन कुछ नाम अभी तक कमा नहीं पाए हैं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई सिरसा के डबवाली में ही हुई, बचपन भी वहीं बीता। आर्य विद्या मंदिर से स्कूली पढ़ाई की और फिर उच्च शिक्षा के लिए गुरू नानक कॉलेज में एडमिशन ले ली। 

शहर बदलने के साथ ही जिंदगी ने भी ली करवट
3 अगस्त 1977 को जन्में सुनील की पढ़ाई के दौरान उनके पिता जेएन ग्रोवर का तबादला चंडीगढ़ हो गया। सुनील भी साथ में आ गए और यहां आकर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया। एक्टिंग का कोर्स भी किया और फिर थियेटर शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान वो पंजाबी कलाकार जसपाल भट्टी की नजर में आ गए और यहीं से उनका पर्दे की दुनिया का रोमांचक सफर शुरू हुआ। 

कॉमेडी की दुनिया में डॉ. गुलाटी की गहरी छाप
एक्टिंग की दुनिया में धीरे धीरे सुनील ग्रोवर ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया और आज वो द कपिल शर्मा शो में एक जानदार किरदार संभाल रहे हैं। डॉ मशहूर गुलाटी के किरदार को इतनी बारीकी से शो में करते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बन गई है। हाल ही में कपिल शर्मा के साथ उनके कथित विवाद ने इस शो के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!