हरियाणा के ग्रामीण विकास की इच्छा राष्ट्रपति भवन तक:धनखड़

Edited By Updated: 04 May, 2017 03:45 PM

haryana kurukshetra op dhankar rural development

कृषि एवं पंचायत मंत्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा हरियाणा के ग्रामीण विकास की इच्छा राष्ट्रपति भवन तक है। यह गौरव की बात है कि राष्ट्रपति ने प्रदेश के 100

कुरुक्षेत्र:कृषि एवं पंचायत मंत्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा हरियाणा के ग्रामीण विकास की इच्छा राष्ट्रपति भवन तक है। यह गौरव की बात है कि राष्ट्रपति ने प्रदेश के 100 गांव गोद लिए हैं। हम भी प्रदेश के हर गांव को ऐसा बनाना चाहते हैं इसलिए हमने पंचायतों को शिक्षित, सक्षम और समर्थ बनाने की दिशा में ठोस काम कर रहे हैं। 3 महीने के सर्टीफिकेट कोर्स को इस काम का हिस्सा बताते हुए धनखड़ ने कहा कि इससे पंचायतें और मजबूत होंगी। गत दिवस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में जनप्रतिनिधियों को सर्टीफिकेट कोर्स करवाने के महत्व पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपए पंचायतों का बजट है। 1,200 करोड़ रुपए और खर्च होंगे। आने वाले समय में प्रदेश का एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा जिसमें 1 से 2 करोड़ रुपए विकास के लिए खर्च न हुए हों। उन्होंने कहा कि हम पहली बार लिक्विड और सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट पर पैसा खर्च कर रहे हैं। इससे पहले लोक प्रशासन विभाग की अध्यक्षा प्रो. मंजूषा शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के डीन एकैडमिक अफेयर प्रो. अनिल वोहरा ने की। सर्टीफिकेट कोर्स के संयोजक एवं लोक प्रशासन विभाग के प्रोफैसर अजमेर सिंह मलिक ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 3 माह चलने वाले इस कोर्स में कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर आदि जिलों से 50 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं। 

हर गांव में बनेगा ग्राम गौरव पट्ट
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के हर ग्राम में ग्राम गौरव पट्ट का निर्माण किया जाएगा। इस पर गांव के स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के साथ शिक्षा, खेल व समाज के अन्य क्षेत्रों में गांव का गौरव बढ़ाने वाले व्यक्तियों के नाम अंकित किए जाएंगे। यह पट्ट गांव के प्रवेश मार्ग पर स्थित होगा जिससे वहां आने व गुजरने वाले लोग गांव के गौरव से रू-ब-रू हो पाएंगे।

प्रतिनिधियों को दिया 9-स का फार्मूला
धनखड़ ने पंचायत प्रतिनिधियों को 9-स का फार्मूला देते हुए कहा कि पंचायतों को सक्षम, समर्थ, सम्मानित, सुंदर, शिक्षित, सहभागी, स्वच्छ, सेवार्थ व सतत होना चाहिए। सर्टीफिकेट कोर्स से व्यवहार कुशलता, परिवर्तन, लीडरशिप, योजना एवं मैनेजमैंट जैसे विषयों में प्रतिनिधि पारंगत हों, इसके लिए ये नई शुरूआत की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!