Edited By Isha, Updated: 24 May, 2024 06:50 PM
लघु सचिवालय स्थित सभागार मेंं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने 25 मई को मतदान के दिन पोलिंग बूथों की होने वाले वेबकॉस्टिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा अनुसार पोलिंग बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन को...
जींद( अमनदीप पिलानिया): लघु सचिवालय स्थित सभागार मेंं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने 25 मई को मतदान के दिन पोलिंग बूथों की होने वाले वेबकॉस्टिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा अनुसार पोलिंग बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन को चैक किया।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 1033 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां से उनकी वेबकास्टिंग होगी। उन्होंने इस कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन इस प्रकार होनी चाहिए कि वोटिंग कंर्पामेंट में मतदाता वोट करता नजर न आए। उन्होंने कहा कि वोटिंग को छोडक़र पोलिंग बूथ के अंदर की गतिविधि नजर आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदान एक गोपनीय प्रक्रिया है और यह प्रत्येक नागरिक का सैंविधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा बिल्कुल दरवाजे के सामने भी नहीं होना चाहिए और किसी खिडक़ी के पास भी न हो। वेबकॉस्टिंग बिल्कुल साफ-साफ नजर आनी चाहिए, इसके लिए एक भी कैमरा हलकी क्वालिटी का न हो। उन्होंने कहा इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा सहित वेबकॉस्टिंग में नियुक्त कर्मचारी मौजूद रहे।