Edited By Mohammad Kumail, Updated: 04 Oct, 2023 09:43 PM

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने जुलाई में हरियाणा में सबसे अधिक, 1.1 लाख, ग्राहक जोड़े। 83.3 लाख के ग्राहक आधार के साथ जियो की हरियाणा में 31.4 प्रतिशत की ग्राहक बाजार...
चंडीगढ़ : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने जुलाई में हरियाणा में सबसे अधिक, 1.1 लाख, ग्राहक जोड़े। 83.3 लाख के ग्राहक आधार के साथ जियो की हरियाणा में 31.4 प्रतिशत की ग्राहक बाजार हिस्सेदारी (सीएमएस) है। राज्य में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 71.4 लाख के ग्राहक आधार के साथ 26.9 प्रतिशत का सीएमएस है, एयरटेल का 66.4 लाख के ग्राहक आधार के साथ 25 प्रतिशत का सीएमएस है, जबकि बीएसएनएल 44.2 लाख के ग्राहक आधार और 16.7 प्रतिशत के सीएमएस के साथ राज्य में चौथे स्थान पर है।
वोडाफोन-आइडिया ने जुलाई में 92,648 ग्राहक खोए, बीएसएनएल ने 47,344 ग्राहक खोए, जबकि एयरटेल ने जुलाई में 79,215 ग्राहक जोड़े। जियो ने जुलाई में अपने सक्रिय ग्राहक आधार (वीएलआर) में भी सबसे ज़्यादा वृद्धि देखी, जो की 5 लाख से अधिक रही। जियो हरियाणा का सबसे पसंदीदा दूरसंचार ऑपरेटर है और इसके पास राज्य के सबसे बड़े 4जी और 5जी नेटवर्क हैं। अपने 4जी नेटवर्क के अलावा, जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं भी तेजी से रोलआउट कर रहा है, जिससे 5जी से संचालित प्रौद्योगिकियों से राज्य के लोगों को अत्यधिक लाभ मिलेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)