गब्बर का ये अंदाज जीत लेगा आपका दिल... जब भरी महफिल में गुनगुनाया 'रमैया वस्तावैया मैंने दिल तुझको दिया'

Edited By Isha, Updated: 18 Jan, 2024 06:09 PM

this style of anil vij will win your heart

प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लोकसभा चुनाव  सिर पर होने के बावजूद भी पार्टी हित छोड़ निजी हित को तरजीह देते हुए भाजपा की बजाय खुद के ही पार्टी नेताओं को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है! वहीं दूसरी लगभग पिछले 10 वर्षों से सत्ता...

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लोकसभा चुनाव  सिर पर होने के बावजूद भी पार्टी हित छोड़ निजी हित को तरजीह देते हुए भाजपा की बजाय खुद के ही पार्टी नेताओं को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है! वहीं दूसरी लगभग पिछले 10 वर्षों से सत्ता सिंह भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति में एक और इतिहास रचने की आस लगाए तीसरी बार सत्ता में आने की दावे कर रही है।

इन सब से इतर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,केबिनेट मंत्री व गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज को जहां अक्सर कड़क और सख्त अंदाज में देखा जाते हैं, लेकिन उनके अंदर भी मासूमियत भी जग जाहिर है जब वह बच्चों के साथ बच्चों की तरह ही खेलने लगते हैं ।कई ऐसे मौके भी आते हैं जब वे अपने आप और आम जनता का मनोरंजन करने से कतई भी गुरेज नहीं करते जहां उन्हें कई मौकों पर गीत गाते हुए भी देखा गया है।

वही वीरवार को एक बार फिर से उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला जब उनके सुरक्षा में लगे एक कमांडो हैड कांस्टेबल भूपिंदर सिंह   ने उनको तुबी  की   तान पर एक पंजाबी गीत गाकर सुनाया जिसके बोल थे कि बापू सुन अर्ज मेरी, डोली तोरण लगे मेरी ,तेरी बनके  कमाऊ पुत रहागी  कुंवारी मैनु रख बावला जैसा मार्मिक गीत गाकर एक बेटी के दिल के हृदय के भाव प्रकट कर रहे थे, जिसके बोल ने हर किसी के अंतर्मन को भीतर तक छूने का काम किया !बता दें कि प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले एक पार्क में रमैया वस्तावैया मैंने दिल तुझको दिया जैसा विख्यात गीत गा चुके हैं! जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था। इसके अलावा पिछले दिनों पंजोखरा साहब गुरुद्वारे में उनके स्वास्थ्य को लेकर रखे गए अखंड पाठ साहब के भोग के दौरान भी उन्होंने एक गीत गाया था। उनके दरबार में आया हुआ प्रत्येक व्यक्ति चिंता मुक्त होकर वापस लौटता है अनिल विज का उनके दरबार में आए फरियादी को यही कहना होता है कि यह अनिल विज का दरबार है यहां से गया कोई भी फोन या कागज खाली नहीं रहता! अब  मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी गीत गाते हुए नजर आए ।

जब उन्होंने अंबाला के प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह को लेकर एक गीत गाते दिखे! सवाल उठता है कि प्रदेश की मनोहर सरकार  तीसरी बार सत्ता में लौटने  सशर्त पक्का मानते हुए राजनीतिक चिताओं से राजनीतिक चिताओं से दूर मनोरंजन के लिए भी समय निकाल रहे हैं। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहगीरी कार्यक्रम नाचने गाने का कार्यक्रम कम कर लोगों को तनाव  से निकलने के लिए एक अनूठे कार्यक्रम कि पहले भी कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस की  मुख्य लीडरशिप पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ,कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी अंतर कलह से जूझने में लगे हैं !जिनके चलते आज तक पार्टी प्रदेश में संगठन भी खड़ा नहीं कर पाई है ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!