इन लड़कियों को दिया जाएगा डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, इनाम में मिलेंगे 51 हजार रूपये

Edited By Shivam, Updated: 19 Dec, 2019 09:11 PM

these girls will be get dr kalpana chawla award

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में डॉ. कल्पना चावला अवार्ड ऐसी लड़कियों को दिया जाएगा, जिन्होंने...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में डॉ. कल्पना चावला अवार्ड ऐसी लड़कियों को दिया जाएगा, जिन्होंने बोर्ड की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनको इस अवार्ड में एक स्वर्ण पदक 51,000 रूपये का नकद ईनाम व एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

इस बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले सरकारी व निजी स्कूलों को कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों तथा नकल रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापकों को भी भिवानी में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा कल 20 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह में डॉ. कल्पना चावला अवार्ड ऐसी लड़कियों को दिया जाएगा, जिन्होंने बोर्ड की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनको इस अवार्ड में एक स्वर्ण पदक 51,000 रूपये का नकद ईनाम व एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें उनको बोर्ड की ओर से स्वर्ण पदक 51000 रूपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा, इनको एक ट्राफी, 5100 रूपये नकद एवं एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1969 को हुई थी, जिसके अब पूरे 50 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड  का 50 वर्ष का सफर उपलब्धियों भरा रहा है। बोर्ड द्वारा वर्तमान में सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयी परीक्षा, डी.एड परीक्षा, कक्षा तीसरी से आठवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाना, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रत्येक वर्ष आयोजन, मेवात विकास प्राधिकरण के तहत चलाए जा रहे विद्यालयों की भर्ती परीक्षा, आरोही मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा, आरोही मॉडल स्कूल के लिए शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती की परीक्षा, स्पेशल एजुकेटर की भर्ती परीक्षा के साथ लगभग 15 परीक्षाओं का संचालन  किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड द्वारा अपने कार्य को सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए लगभग शत-प्रतिशत कम्प्यूटीकरण किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं में मेरिटोरियस परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं। कई मामलों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश के केन्द्रीय बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली के पथ प्रदर्शक के रूप में भी कार्य कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से विद्यालयी परीक्षार्थियों का आन्तरिक एवं सतत मूल्यांकन शामिल हैं। नागालैंड और उत्तरप्रदेश के शिक्षा बोर्ड ने भी हरियाणा बोर्ड का अनुकरण किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!