मानसून के आने से पहले 35 लाख की लागत से होगी नहरों की सफाई

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 29 May, 2018 01:45 PM

the cost of cleaning of canals will be rs 35 lakh

गोहाना क्षेत्र में खेतों से पानी की निकासी के लिए छोटी-बड़ी करीब 57 ड्रेन की सफाई के लिए 35 लाख के टेंडर जारी कर नहरों पर सफाई का काम शुरु कर दिया है। नहरी विभाग के अधिकारियों की माने तो इस बार मौसम विभाग.....

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना क्षेत्र में 35 लाख के टेंडर जारी कर नहरों पर सफाई का काम शुरु कर दिया गया है। नहरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार मौसम विभाग के अनुसार मानसून हरियाणा में जून के अंत तक आ जाएगा। जिस को देखते हुए नहरी विभाग ने 20 जून तक सभी नहरों की सफाई करने के आदेश दिए है।
 
PunjabKesari
जिसके किसानों की फसल ख़राब होने का खतरा बना रहता है। खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी ड्रेनों पर निर्भर करती है। पानी की बेहतर निकासी के लिए ड्रेनों का साफ होना बहुत आवश्यक है। अधिकारियों ने बीते वर्ष बरसात सीजन से पहले ही इन ड्रेनों की सफाई कराई थी। एक वर्ष से सफाई नहीं होने से अधिकांश ड्रेनों में लंबी घास उगी हुई है।
PunjabKesari
घास व झाड़ियों के कारण ड्रेनों में पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होती है। बरसात होने पर खेतों से पानी की निकासी देरी से होती है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। विभाग ने किसानों को राहत देने के लिए बरसात सीजन आरंभ होने से पूर्व ड्रेनों की सफाई कराने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सफाई कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए मशीनों से ड्रेनों की सफाई करवाई जाएगी।
PunjabKesari 

पिछले साल नहरों में पानी ज्यादा आने से गोहाना व् बरोदा हल्के के गांव छपरा, सिवानामाल, एसपी माजरा, रौलद, कासंडी, रिंढाणा, भंभेवा, कथूरा, भावड़ा, घड़वाल, धनाना, बनवासा करीब 12 गांवों की करीब तीन एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई थी। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था और एक महीने बाद नहरी विभाग के अधिकारियों ने खेतों में जेट पम्प लगवाकर पानी को निकलवाने का काम किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!