Edited By Manisha rana, Updated: 19 Aug, 2024 08:10 AM
रक्षाबंधन पर दुखद खबर सामने आई है। जहां हरियाणा के करनाल जिले में भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई।
करनाल : रक्षाबंधन पर दुखद खबर सामने आई है। जहां हरियाणा के करनाल जिले में भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर जा रहे थे तभी गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर दोनों को करीब 30 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेज दिया।
मृतकों की पहचान 48 वर्षीय मंगा सिंह और उसकी 45 वर्षीय पत्नी मनजीत निवासी गांव बांसा के रूप में हुई है। रविवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे मंगा सिंह पत्नी को तरावड़ी स्थित ससुराल ले जा रहा था। यहां पत्नी ने अपने भाई को राखी बांधनी थी। रिश्तेदार विशाल सिंह व महिला की भाभी सिमरन के मुताबिक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। दोनों को घसीटता ले गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो उसने बस रोकी और फिर भाग गया। इसके बाद जब दोनों को संभाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए।गुस्साए परिजनों ने पत्थरों से बस के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। परिवार ने आरोप लगाया है कि बस का ड्राइवर नशे में था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)