शॉर्ट सर्किट ने फूंक दिया क्रॉकरी का पूरा गोदाम, मालिक की आंखों के सामने राख हो गया लाखों का सामान

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Nov, 2023 09:09 PM

short circuit burnt the entire crockery warehouse

आग इतनी भयंकर थी कि दोनों गोदाम को जलाते हुए नीचे किराना स्टोर तक पहुंच गई थी...

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर में उस वक्त हड़कंप मच जब असन्ध रोड स्थित अनेजा पेट्रोल पंप के पास ड्यूरेजा करियाना स्टोर के ऊपर बने क्रॉकरी के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों गोदाम को जलाते हुए नीचे किराना स्टोर तक पहुंच गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना तुरंत प्रभाव से दमकल विभाग को दी गई लेकिन दुर्भाग्य देखिए जैसे ही दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुंची तो गाड़ी में पानी ही नहीं मिला।

गोदाम के मालिक मनोज और नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आगे की सूचना मिली थी। इसके बाद वह गोदाम पर भागे चले आए और दमकल विभाग को सूचित किया गया। गोदाम मालिक ने आरोप लगाया कि पहले तो दमकल विभाग की तरफ से फोन नहीं उठाया गया और जब आधे घंटे बाद फोन उठाया तो गाड़ी भी आधा घंटा लेट पहुंची और जब गाड़ी पहुंची तो गाड़ी में पानी नहीं मिला। जिसकी वजह से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अपनी आंखों के सामने गोदाम को जलते देखा गोदाम मालिकों के आंसू नहीं थमे और रोने लगे।

PunjabKesari

वहीं दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया उन्हें आग की सूचना मिली थी। तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे। वहीं उन्होंने पहली गाड़ी में पानी ना होने की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने गाड़ी में पानी ना होने के पीछे कुछ अन्य कारण बताया। वहीं उन्होंने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। जो पीछे की तरफ थोड़ी बहुत आग बची है उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन गाड़ियां और 15 कर्मचारी लगे हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!