9 साल का टूटा रिकॉर्ड: फरीदाबाद में लगी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली, कीमत जान उड़ेंगे आपके होश!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jul, 2025 03:17 PM

record breaking liquor shop auction in faridabad sold for 52 crores rupee

फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित शराब ठेके की नीलामी 52 करोड़ 67 लाख 99 हजार 999 रुपये में हुई है। नौ सालों में यह ठेका अब भी सबसे महंगा बना हुआ है। जिले में अब केवल 19 जोनों की नीलामी बची है, जिनका रिजर्व प्राइस 241.46 करोड़ रुपये है।

Haryana Liquor Shop Auction: फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित शराब ठेके की नीलामी 52 करोड़ 67 लाख 99 हजार 999 रुपये में हुई है। विभाग के अनुसार, 7 जुलाई को हुई नीलामी में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल 10 ठेकों की नीलामी संपन्न हुई। जिले में अब केवल 19 जोनों की नीलामी बची है, जिनका रिजर्व प्राइस 241.46 करोड़ रुपये है। 7 जुलाई के नीलामी राउंड में रिजर्व प्राइस 194.80 करोड़ रखा गया था, जबकि इसमें 197.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के परिणाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इससे पहले जून में सेक्टर-17 स्थित एमवीएन पुलिस नाके के पास बनी शराब की दुकान का ठेका 25 करोड़ 21 लाख 80 हजार रुपये में छूटा था, जो पिछले साल की तुलना में 12.18% अधिक है।

जिले को अब तक 1100 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला

फरीदाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेकों से अब तक विभाग को लगभग 1100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इन ठेकों की वैधता 21 महीने तक है। अब तक 115 जोन में से 96 ठेकों की नीलामी हो चुकी है। पहले राउंड में 64 जोन बिक गए थे, लेकिन बाद में ठेकेदारों की रुचि कम हो गई। इसके बाद आबकारी विभाग ने शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर उन्हें नीलामी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग को कटौती करते हुए 1-2% तक रेट कम करना पड़ा, जिसके बाद फिर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब तक कुल 5 राउंड में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 7 जुलाई को एक नई फर्म ने 4 जोन एक साथ लिए हैं।

बदरपुर बॉर्डर का ठेका सबसे महंगा

आबकारी विभाग के अनुसार, वर्ष 2015-16 में बदरपुर बॉर्डर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली लगी थी। तब यह ठेका 20 करोड़ 17 लाख रुपये में बिका था। नौ सालों में यह ठेका अब भी सबसे महंगा बना हुआ है। बॉर्डर पर होने के कारण यहां बिक्री अच्छी होती है। यह ठेका कई पुरानी फर्मों ने लिया है।

इस साल का लक्ष्य

आबकारी विभाग ने इस वर्ष दो करोड़ 82 लाख 14 हजार 421 प्रूफ लीटर (इंडियन मेड फॉरन लिकर), तीन लाख 48 हजार 33 पेटियां (इंपोर्टेड फॉरन लिकर), और एक करोड़ 74 लाख 41 हजार 661 प्रूफ लीटर देसी शराब बेचने का लक्ष्य रखा है। इन सभी से कुल 1777 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!