Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Shivam, Updated: 03 Mar, 2019 09:50 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 03 march

हरियाणा में आज सीएम मनोहर ने 211 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं इस सांसद दीपेन्द्र ने भाजपा सरकार को घेरा। आप-जेजेपी गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ने भी अपना पक्ष साफ किया। वहीं चरखी दादरी में किसानों ने कॉरीडोर 152डी के मुआवजे को लेकर धरना...

डेस्क: हरियाणा में आज सीएम मनोहर ने 211 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं इस सांसद दीपेन्द्र ने भाजपा सरकार को घेरा। आप-जेजेपी गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ने भी अपना पक्ष साफ किया। वहीं चरखी दादरी में किसानों ने कॉरीडोर 152डी के मुआवजे को लेकर धरना तेज किया। फरीदाबाद में सुरजेवाला की रैली में दिहाड़ी मजदूरों का भीड़ का खुलासा हुआ। अंबाला से दुखद घटना है कि एक छात्र की मौत डिस्क लगने से हो गई। विवाद में एक जान गई, करंट से दो बच्चों की मौत हुई। वहीं आग से लाखों का नुकसान हुआ। पढें आज की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में-

सीएम मनोहर ने प्रदेश में लगाई सौगातों की झड़ी, जानिए आपके जिले को क्या मिला?
लोकसभा चुनावों का बिगुल प्रदेश में जल्द बज सकता है। उसके तुरंत बाद विधानसभा चुनाव भी होने हंै। जिसके चलते हरियाणा में मुख्यमंत्री ने विकास के कामों में तेजी दिखाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिविल सचिवालय हरियाणा से रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के आज 4 हजार 106 करोड़ के 211 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

जेजेपी व आप के गठबंधन खत्म होने पर जानिए दुष्यंत ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी व जेजेपी के गठबंधन पर चल रही अटकलों पर विराम लगने के बाद जेजेपी नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका कभी आप पार्टी से गठबंधन हुआ ही नहीं। आप पार्टी ने जींद चुनाव में केवल दिग्विजय चौटाला का समर्थन करने का समझौता किया था। रविवार को सांसद झज्जर के भदानी गांव के शहीद विक्रांत के घर-परिवार वालों को सांत्वान देने पहुंचे थे।

चुनावों में दिखावे के लिए भाजपा लगा रही नींव-पत्थर: सांसद हुड्डा
रियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज 148 नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 63 परियोजनाओं का उद्घाटन पर रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का कहना है कि ये उद्घाटन सिर्फ दिखावे के लिए किए गए हैं। उन्होंने ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में तो कोई नया प्रोजेक्ट या नया निवेश या फिर नया रोजगार नहीं दिया, लेकिन अब चुनावों के कारण सिर्फ दिखावे के लिये नींव-पत्थर लगा रहे हैं।

48 घंटे में जनप्रतिनिधि धरने पर नहीं आए तो किसान करेंगे सरकार का बहिष्कार
ग्रीन कॉरिडोर 152डी के लिए अधिग्रहण की गई जमीन को लेकर रामनगर में चल रहे किसानों के धरने पर अगले 48 घंटे में जनता द्वारा चुना गया कोई भी नुमाइंदा धरने पर नहीं आता है तो 17 गांवों की पंचायतें उनका बहिष्कार करेंगी। यह फैसला धरने पर मौजूद 17 गांवों के किसानों ने शनिवार को लिया। आगे की रणनीति भी किसानों ने तैयार कर ली है।

सुरजेवाला की बदलाव रैली में भीड़ जुटाने पहुंचे मजदूरों को नहीं मिली दिहाड़ी!
पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 में आयोजित की गई कांग्रेस की बदलाव रैली के दिहाड़ी मजदूरों ने रैली आयोजकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें लेबर चौक से 200 की दिहाड़ी पर रैली में ले जाया गया था, मगर रैली समाप्त होने के बाद उन्हें उनका मेहनताना नहीं दिया गया। 

सरकार ने अरावली पर पीएलपीए बिल लाकर भ्रष्टाचार का दिया सबूत: दुष्यंत (VIDEO)
जननायक जनता दल पार्टी के अध्यक्ष मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने सीएम मनोहर पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली सरकार ने अरावली पर पीएलपीए बिल लाकर भ्रष्टाचार का सबूत दे दिया है। जीव जंतुओं के घर और परिवारों को उजाड़ कर अब अरावली पर इंडस्ट्रियल और बिल्डरों की हुकुमत चलेगी। 

खिलाड़ी ने फेंकी दो किलो की डिस्क, छात्र की गर्दन पर लगी, हड्डी टूटने से मौत
जीएमएन कॉलेज में स्पोर्ट एथलेटिक मीट के दौरान जंडली निवासी छात्र लव गुप्ता की गर्दन में डिस्कस थ्रो की दो किलो वजनी डिस्क लगने से वह मैदान में गिर गया। जहां से उसे छावनी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक छात्र के परिजन व स्टूडेंट अस्पताल में एकत्र हो गए।

रंजिश के चलते दो परिवारों में झगड़ा, दस घायल, एक की मौत, छ: पर मामला दर्ज
गोहाना के गांव राणा खेड़ी में दो परिवारों में पिछले तीन सालों से चली आ रही पुरानी रंजिश इतनी बढ़ गई कि एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते दोनों परिवारों के तीन महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए, वहीं एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। 

प्लाईवुड फैक्ट्री में सुबह-सबेरे लगी भयंकर आग, 60-70 लाख का नुकसान
हिसार के उकलाना के गांव सनियाना में दीक्षा प्लाइवुड फैक्ट्री में शार्ट शर्किट से लगी आग के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि प्लाइवुड फैक्ट्री में काम चल रहा था, तीन और चार बजे के बीच अचानक फैक्ट्री मेें शार्ट शर्किट के कारण आग लग गई।

करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, बचाने आए पिता व बहन घायल
सिरसा के बेगू रोड पर स्थित प्रीत नगर में एक घर की छत पर खेल रहे बच्चों को छत के पास से गुजर रही बिजली की तार से करंट लग गया। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे एक ही परिवार की थे। वहीं बच्चों को बचाने के चक्कर में परिवार का ही एक व्यक्ति और बच्ची झुलस गई, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!