Edited By Shivam, Updated: 05 Jan, 2021 04:28 PM

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन दिन लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला कैथल जिले के पूंडरी पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक 24 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने...
कैथल (अतुल): प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन दिन लूट, हत्या और दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला कैथल जिले के पूंडरी पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक 24 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
पीड़िता का आरोप है कि एक निजी धार्मिक संस्थान के मालिक व पुजारी सहित अन्य दो ने उसके साथ हैवानियत की है। पीड़ित ने पुलिस थाना में शिकायत दी है कि प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला कुछ दिन पहले मंदिर में पूजा कराने के लिए आई थी। आरोप है कि निजी धार्मिक संस्थान के मालिक व पुजारी सहित चार लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 323 सहित कई धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और महिला का मेडिकल करवा जांच शुरू कर दी गई है।