CRSU में दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन,

Edited By Isha, Updated: 24 May, 2024 07:00 PM

press conference organized regarding convocation ceremony in crsu

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में चतुर्थ दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति डॉ रणपाल सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में 27 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह की सभी...

जींद(अमनदीप पिलानिया ): चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में चतुर्थ दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति डॉ रणपाल सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रांगण में 27 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

दीक्षांत समारोह का आयोजन महर्षि पतंजलि योग भवन में किया जाएगा जिसमें मुख्यातिथि के रूप में माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश डॉ सूर्यकांत शिरकत करेंगे व दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं सी आर एस यू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे । इस दौरान 744 विद्यार्थियों को डिग्री और 21 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। इस समारोह में 2021 से 2023 सत्र के लगभग 744 विद्यार्थियों को डिग्री और 7 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी ।

 
इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में एक विशेष व्यक्ति को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा की दीक्षांत समारोह का 26 मई को अधिकारिक पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे।

प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते उन्होंने कहा कि 2014 में शुरू हुए विश्वविद्यालयों में सी.आर.एस. यू ऐसा विश्वविद्यालय है जो तेजी से प्रगति कर रहा है और सी.आर.एस.यू की प्रगति में सरकार का बहुत सहयोग रहा है एवं पिछले साल विश्वविद्यालय में 21 नए कोर्स शुरू किए गए थे, जिसमे यूजी कोर्सेज, पी.जी कोर्सेज व डिप्लोमा कोर्सेज थे। इस साल भी दो नए विभाग और एन ई पी-2020 के अनुसार और छः नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिसमे बी. एस. सी जियोग्राफी, एम. एस. सी एनवायरमेंटल साइंस, एम. एस. सी. बायो टेक्नोलॉजी , बीटेक कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग , एम. बी. ए एग्जीक्यूटिव आदि कोर्सेज इस साल विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे हैं।  

डिजिटल मार्केटिंग, एग्रीकल्चर और रूरल डेवलपमेंट  में एक साल का डिप्लोमा भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रो. एस. के सिंहा डीन एकेडमिक अफेयर्स, डॉ अनिल कुमार, निदेशक जनसंपर्क विभाग, डॉ बलराम , जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी, दीपक अरोड़ा, सुधीर, दीपक, सुशील मौजूद रहे ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!