चोला पहन गणतंत्र समारोह में आए कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पुलिस ने जाने से रोका, फिर हुई भिड़ंत

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jan, 2024 01:39 PM

police stopped congress mla neeraj sharma attending republic day function

फरीदाबाद में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा देखने को मिला। जहां परेड ग्राउंड के बाहर पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और विधायक में धक्का-मुक्की देखने को मिली।

फरीदाबाद (अनिल राठी) :  हरियाणा के फरीदाबाद में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा देखने को मिला। जहां परेड ग्राउंड के बाहर पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और विधायक में धक्का-मुक्की देखने को मिली। उसके बाद उन्हें समारोह नहीं जाने दिया।

बता दें कि विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाला चोला पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही विधायक नीरज शर्मा सेक्टर-12 पहुंचे तो मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। नीरज शर्मा ने बकायदा अपना परिचय दिया और अपने पास आया हुआ निमंत्रण पत्र अधिकारियों को दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। नीरज शर्मा बार-बार कहते रहे कि उनके पास आमंत्रण पत्र है और गणतंत्र दिवस समारोह इस देश की आन बान शान का प्रतीक समारोह है, जिसमें उन्हें हिस्सा लेने से न रोका जाए। इसके बावजूद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने उनका कोई भी तर्क नहीं सुना और भीतर जाने से रोक दिया।  

विधायक ने कहा कि उनके कपड़ों पर जय सियाराम लिखा हुआ है और स्वास्तिक अंकित है। अतः उन्हें इस समारोह में जाने से रोका जाना अनुचित है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार डरती है, तब तक पुलिस को आगे करती है। 

गौरतलब है कि एनआईटी 86 की जन समस्याओं के निराकरण के लिए धनराशि रिलीज न होने के कारण विधायक नीरज शर्मा ने गत 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने वस्त्र उतार कर दो गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया था। इस कपड़े पर विधायक की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए हैं और उन समस्याओं के बारे में लिखा हुआ है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!