Edited By Manisha rana, Updated: 17 Feb, 2023 12:46 PM

रोहतक जिले के गांव भाली आनंदपुर में कुछ दिन पहले बलराज उर्फ पप्पू के ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने आठ दिन बाद खुलासा कर दिया। इस मामले में टीम ने छापेमारी...
रोहतक : रोहतक जिले के गांव भाली आनंदपुर में कुछ दिन पहले बलराज उर्फ पप्पू के ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने आठ दिन बाद खुलासा कर दिया। इस मामले में टीम ने छापेमारी करते हुए दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है।
डीएसपी यशपाल सिंह ने बताया कि 8 फरवरी की शाम को सूचना मिली थी कि आनंदपुर के बलराज उर्फ पप्पू निवासी भाली आनंदपुर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल निवासी बहलम्बा व समीर निवासी भाली आनंदपुर को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी समीर व उसके पिता के साथ बलराज का झगड़ा हुआ था उसी रंजिश के तहत आरोपी ने अपने अन्य साथियों कर साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)