दुकान के अंदर चालान काटने पहुंची पुलिस, जमकर हुआ विवाद

Edited By vinod kumar, Updated: 06 Apr, 2021 12:45 PM

police arrived to cut the challan inside the shop a fierce controversy

एक तरफ राजनीतिक जनसभा और रैलियों में खुलेआम कोविड -19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं दूसरी और नारनौल पुलिस दुकान के अंदर घुसकर मास्क नहीं पहनने के चालान काट रही है। ऐसा ही एक मामला नारनौल सिविल अस्पताल के पीछे स्टेट बैंक के पास एक...

नारनौल (योगेंद्र सिंह): एक तरफ राजनीतिक जनसभा और रैलियों में खुलेआम कोविड -19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं दूसरी और नारनौल पुलिस दुकान के अंदर घुसकर मास्क नहीं पहनने के चालान काट रही है। ऐसा ही एक मामला नारनौल सिविल अस्पताल के पीछे स्टेट बैंक के पास एक इलेकट्रानिक दुकान पर देखने को मिला। दुकानदार और पलिसकर्मी के बीच जमकर विवाद हुआ और यही कारण है कि पुलिस बिना चालान काटे वहां से नौ दो 11 हो गई। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक महिला हेड कांस्टेबल दो पुलिसकर्मी के साथ दुकान के अंदर गई और दुकानदार का मास्क नहीं पहनने पर उसका नाम पूछकर चालान काटने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने कई बार दुकानदार का नाम पूछा लेकिन उसका कहना है कि उसने दवा खाने के लिए मास्क उतारा था और फिर पहन लिया। वहीं पुलिसकर्मी का कहना है कि उन्हें देखकर उसने मास्क पहना। दुकानदार में मौजूद एक महिला इसका वीडियो बनाने लगी और एक पुलिसकर्मी भी इस पूरी घटना का वीडियो बनाने में व्यस्त रहा। 

करीब ढ़ाई मिनट के वायरल वीडियो में दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। हालांकि जब विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मी वहां से चले गए। ऐसे में सवाल उठता है कि एक दुकान के अंदर पुलिसकर्मी चालान बनाने पर अड़़े हैं, लेकिन नेताओं के आए दिन होने वाली जनसभा, रैली या नेताओं के जन्मदिन पर कोविड -19 की गाइडलाइन की धज्जियां उडऩे पर यह इन्हें दिखाई नहीं दे रहीं। ऐसे में आम जनता भी पुलिस पर ही सवाल उठा रही है। 

इस मामले में पुलिस पीआरओ का कहना है कि पुलिसकर्मी मास्क पहनने की सलाह देने गईं थी जहां कुछ विवाद हुआ। हालांकि पुलिस ने चालान नहीं काटा। दूसरी और सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि कोविड की गंभीर स्थिति के चलते दुकान में यदि कोई बिना मास्क है, तो पुलिस उसे समझाने के साथ ही चालानी कार्रवाई कर सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!